मुंगेर: बीते 14 जून से गायब मोनू का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिजन पिछले ढाई महीनों से उसे ढूढ रहे हैं. पुलिस थाने का चक्कर काटकर वो थक चुके हैं. अब परिजनों ने डीआईजी मनु महाराज से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद मुंगेर पुलिस लापता मोनू को ढूढ़ने में जुट गयी है.
डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी यातायात मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. केस का अनुसंधान कर रही पुलिस ने मोनू नामक युवक का मोबाइल जमालपुर के ओलीपुर निवासी एक युवक से बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में उस युवक ने बताया कि ये मोबाइल उसने किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा है. पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ कर रही है.
ढाई महीनों से लापता मोनू का नहीं मिला कोई सुराग अस्पताल से गायब हुआ युवक
पूछताछ में ओलीपुर के युवक ने बताया कि 14 जून की रात मोनू दुर्घटना में सफियासराय पेट्रोल पंप के पास घायल हो गया था. उसने उस युवक को उठा कर मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया और खुद वहां से निकल गया. भर्ती कराने के दौरान मोनु की जेब से उसने मोबाइल निकाल लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई.
परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर डीह गांव निवासी 21 वर्षीय मोनू अपनी बहन रेखा देवी के साथ सफियासराय ओपी क्षेत्र के नोलक्खा में रहता था. वह केटरिंग का काम करता था. 14 जून को वह सब्जी लाने के लिए घर से निकला जिसके बाद लौट कर घर नहीं आया. रेखा सफियासराय ओपी और जमालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. अब परिजनों ने डीआइजी से मदद की गुहार लगाई है.