बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बदला ट्रेंड, तारापुर प्रखंड में 10 में से 9 नए मुखिया निर्वाचित - बिहार पंचायत चुनाव

मुंगेर में तारापुर प्रखंड में इस वर्ष 9 नए चेहरे और 1 पुराने चेहरा मिलकर पंचायत की सरकार चलाएंगे. इस बार 10 में से 9 पंचायतों में मुखिया के नए चेहरे सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ac
c

By

Published : Sep 28, 2021, 8:19 AM IST

मुंगेर:बिहारपंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए हुए चुनाव का परिणाम (Result of First Phase Election) आ चुका है. जहां मुंगेर के तारापुर पंचायत के परिणाम काफी चौकाने वाले रहे. तारापुर प्रखंड के सभी 10 पंचायतों के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. जहां 10 में से 9 पंचायतों में नए चेहरे चुनकर आए हैं. सिर्फ एक मानिकपुर पंचायत में मतदाताओं ने अपने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया है.

इसे भी पढ़ें:न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि

बता दें कि तारापुर में 24 सितंबर को मतदान हुआ था. जिसकी वोटों की गिनती रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू की गई थी. जो देर रात तक चलती रही. इन 10 पंचायतों में से केवल एक मानिकपुर पंचायत से मुखिया रही किरण चौधरी को ही जनता ने दोबारा चुनाव जीताया है. किरण चौधरी ने इस इस बार कुल 1,376 मत प्राप्त किया है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रही मीना देवी को 1,234 मत प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें:पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं

अन्य पंचायतों में इस बार नए चेहरे की जीत हासिल हुई है. इसी प्रकार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 11 से इस बार बिंदिया रानी चुनाव जीती हैं. वह पहली बार जिला परिषद बनाई गई हैं. जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या-12 से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव इस बार चुनाव हार गए हैं. उन्हें क्षेत्र संख्या-11 से जिप सदस्य रहीं, पूर्व जिप अध्यक्ष पिंकी देवी से शिकस्त मिली है. इस क्षेत्र से जहां पिंकी देवी को 6,253 मत प्राप्त हुए जबकि मंटू यादव को कुल 5,094 मत प्राप्त हुआ. जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से बिंदिया रानी ने पहली बार जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फिरोजा प्रवीण को 991 मतों से पराजित किया है.



मुंगेर में कुल 9 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के मतगणना के बाद 9 नए चेहरे जीत कर आए हैं. यानी अन्य पंचायत के मुखिया जहां पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं, वे इस परिणाम को देखकर परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि 10 पंचायत में 9 पंचायत के वर्तमान मुखिया को जनता ने घर बैठा दिया है. इसमें से कई पंचायत के मुखिया तो ऐसे हैं, जो बहुत काम भी किए थे.

परेशानी मुखिया के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. वहीं, इस संबंध में श्रीमतपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया जहान्वी रजा पहलवी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है कि जनता लोकतंत्र में मालिक होती है. काम करने वाले को दोबारा भी मौका दिया जाता है. तारापुर प्रखंड के बेलाडीह पंचायत में मुखिया का चुनाव प्रकाश यादव महज 14 वोट से हार गए. उन्हें इस हार का हमेशा मलाल रहेगा. प्रकाश यादन को हराने वाले साजन कुमार सिंह को 497 मत मिला, तो प्रकाश यादव 484 मत. दोनों में काफी नजदीक का मुकाबला रहा.


जिला परिषद सदस्य का परिणाम

तारापुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 11
विजेता प्रत्याशी बिंदिया रानी को कुल प्राप्त मत- 4,862
उप विजेता प्रत्याशी फिरोजा प्रवीण को कुल प्राप्त मत- 3,873

जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 12
पिंकी देवी विजेता- 6,253
मंटू यादव उर्फ शैलेश-5,094

मुखिया का परिणाम-
मानिकपुर पंचायत मुखिया
विजेता प्रत्याशी किरण चौधरी पूर्व प्राप्त मत- 1,376
उपविजेता मीना देवी प्राप्त मत- 1,224

ग्राम पंचायत खैरा मुखिया
विजेता ललिता भारती- 2,095
उप विजेता बीएल कुशवाहा- 1,470

रामपुर विषय मुखिया
विजेता नितेश कुमार-657
उपविजेता राजेश कुमार सिंह- 377

ग्राम पंचायत लौना मुखिया
विजेता अंजू सिंह- 1,754
मीना देवी उपविजेता- 552

ग्राम पंचायत धोबई मुखिया
विजेता कन्हैयालाल तांती-2,041
उप विजेता बुलबुल देवी-1,550

ग्राम पंचायत पढ़भारा मुखिया
विजेता रोजी देवी-1,476
उप विजेता प्रीति कुमारी-1,363

बिहमा मुखिया
विजेता वंदना कुमारी-2,359
उपविजेता योगेंद्र मंडल-1,007

आफजलनगर मुखिया
विजेता प्रियंका कुमारी-992
उपविजेता शशि कुमार सुमन-895

गनेली मुखिया
चांदनी विजेता-1,638
उपविजेता सीमा कुमारी-1,321

मुखिया बेलाडीह
विजेता साजन कुमार सिंह-497
उपविजेता प्रकाश यादव-484

ABOUT THE AUTHOR

...view details