बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के 7वें दिन पति के सामने आशिक संग फरार हुई पत्नी, सास बोली- 'मेरी बहू गलत निकल गई..' - आशिक संग फरार हुई पत्नी

मुंगेर में 14 जून को शादी को शादी कर घर आयी. 16 जून को उसके आने की खुशी में बहु भोज हुआ. 21 जून को चुड़ी खरीदने के बहाने बाजार पहुंची और अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी. मामले में लड़की के सास ने बहु के अपहरण (Newlyweds ran away on 7th day of marriage in Munger) की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पढ़ें अनूठी प्रेम कहानी..

14 जून को शादी
14 जून को शादी

By

Published : Jun 23, 2022, 5:41 PM IST

मुंगेरःबिहार के मुंगेर में एक अजीबोगरीब घटनाघटी है. शादी के महज 1 सप्ताह बाद ही पति के सामने ही पत्नी फरार हो गई. बीच बाजार में पति से हाथ छुड़ाकर प्रेमी की बांह पकड़ उसके साथ स्कॉर्पियो में बैठ कर भाग (Newly Married Woman Flew with Lover In Munger) गई. इस दौरान पति देखता रह गया. जब तक उसे कुछ समझ आता तब तक पत्नी नौ दो ग्यारह हो चुकी थी. लड़की की शादी बीते 14 जून को हुई थी. माना जा रहा है कि शादी से पहले ही लड़की का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घर वालों ने सोशल स्टेटस के कारण लड़की की शादी कहीं और कर दी थी. शादी के बाद लड़की प्लान कर पूर्व प्रेमी के साथ चली गयी.

पढ़ें- पूरी फिल्मी है इस रॉन्ग नंबर वाले प्यार से शादी तक की कहानी.. एक बार पढ़िए तो सही

क्या था मामलाःमामला मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर संतोषी माता गली पोद्दार कॉलोनी के रहने वाले विवेक कुमार की शादी नौवागढ़ी की रहने वाली मोनी के साथ एक सप्ताह पूर्व 14 जून को हुई थी. वहीं शादी के 1 सप्ताह बाद ही मोनी पति के साथ बाजार गई और बाजार से ही किसी अन्य लड़के के साथ भाग गई. पति विवेक अपनी मां और बहन के साथ मामले की जानकारी देने बुधवार देर रात कोतवाली पहुंचे थे.

चूड़ी खरीदने के बहाने दिवाने के साथ हुई फुर्रःकोतवाली थाना परिसर में पति विवेक पोद्दार ने बताया कि हमारी शादी 14 जून को हुई थी. 16 जून को रिसेप्शन हुआ था. 18 जून को पत्नी मायके चली गई. 21 जून (सोमवार) को वह वापस मेरे घर आई और मंगलवार की रात बाजार चूड़ी खरीदने की बात कह कर हमें साथ लेकर निकली. उन्होंने बताया कि हम लोग चूड़ी खरीदने कोतवाली थाना क्षेत्र के ही दीनदयाल चौक पर स्थित अंजलि चुड़ी हाउस जा ही रहे थे, तभी मेरी पत्नी मेरा हाथ को छुड़ाकर एक दूसरे युवक का हाथ पकड़ ली और सड़क पर खड़े स्कार्पियो पर बैठ कर चली गयी.

"लड़के की मां कंचन देवी ने नई नवेली बहु का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. मामला प्रेम प्रसंग का ज्ञात हो रहा है."-डीके पांडे, कोतवाली थानाध्यक्ष

मेरी बहू प्रेमी के साथ फरार हो गयी..मेरी पत्नी शादी के जेवरात पहनी हुई थी और अपना जो भी डॉक्यूमेंट था उसे वह साथ ले कर चली गई. इस संबंध में विवेक की मां कंचन देवी ने कहा कि हमारा एक ही लड़का है. बड़े धूमधाम से शादी किये थे, लेकिन मेरी बहू गलत निकल गई. उसे अगर प्रेमी के साथ ही जाना था तो वह शादी नहीं करती. हमारे परिवार के साथ उसके परिवार वालों ने धोखा किया है. अब हमारे परिवार की बेइज्जती हो रही है और मेरी नई नवेली बहू अपने प्रेमी के साथ चली गई है.

पढें-बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '

ABOUT THE AUTHOR

...view details