मुंगेर: जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आ रहे थे. लोगों ने मान लिया था कि मुंगेर कोरोना फ्री जिला हो गया है. मुंगेर निवासी सैफ अली की मौत के बाद यहां छह लोग पॉजिटिव हुए थे और उसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या रुक गई थी. हालांकि एक बार फिर मुंगेर में नए सिरे से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. हैरानी इस बात की है कि एक साथ 9 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और सभी एक ही परिवार के हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े नए मामले जो सामने आए हैं, उनमें कई चौंकाने वाली बातें हैं. मुंगेर के जमालपुर में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. घर के मुखिया से लेकर 3 महिलाएं, 2 पुरुष, 2 साल की बच्ची और 6 महीने का शिशु कोरोना पॉजिटिव है. हैरानी इस बात की है कि मुंगेर के जमालपुर में कोरोना के जो नए मामले सामने आए हैं, वह नेपाल कनेक्शन से जुड़ा मामला है.
नेपाल से आया था बुजुर्ग
जमालपुर सदर बाजार में दर्जी का काम करने वाला एक बुजुर्ग नेपाल गया था. नेपाल में आयोजित मरकज में उसने शिरकत की. इसके बाद वो बिहार के अररिया, किशनगंज में भी आयोजित मरकजों में भी शामिल हुआ. वो नालंदा गया, जहां दस दिनों तक मरकज में उसने भाग लिया था. नालंदा के बाद कोरोना मरीज शेखपुरा के मरकज में भी पहुंचा. फिर सब्जी की गाड़ी में छुपकर मुंगेर आ गया. मुंगेर पुलिस को सूचना मिली थी कि नालंदा में आयोजित मरकज में मुंगेर के कुछ लोगों ने भाग लिया. मुंगेर पुलिस ने मरकज में भाग लेने वालों की खोजबीन शुरू की तो कुछ जमातियों के नाम सामने आए. इसके बाद इन लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने का सिलसिला शुरू किया गया.