मुंगेर:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास में लगा है. लेकिन मुंगेर जिले के कंटेनमेंट जोन में भारी लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के गढ़ी ब्राह्मण टोला में 1 दर्जन से ज्यादा मरीज मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन ( Brahman Tola Containment Zone In Munger ) घोषित किया गया है. लेकिन वहां बांस बल्ला चार दिनों बाद लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश पर चिराग का बड़ा बयान- महागठबंधन में भी कैसे जाएंगे.. जब तक उनकी 'रोटी' तय न हो जाए
सदर प्रखंड नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के गढ़ी ब्राह्मण टोला में अकेले 13 संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. लेकिन बांस बल्ला संक्रमित मरीज मिलने के 4 दिन बाद लगाया गया. प्रतिबंधित क्षेत्र में गांव के प्रवेश द्वार पर सड़क के ऊपर बांस लगाया है. गांव के प्रवेश द्वार को बंद नहीं किया गया.
प्रशासन की लापरवाही की वजह से कोई भी आदमी गांव में आराम से आवाजाही कर रहा है. प्रवेश मार्ग को बंद ना कर प्रशासन ने केवल 6 घरों के बाहर बांस- बल्ला लगाकर कंटेनमेंट जोन बना दिया. संक्रमित मरीज के परिजन भी घर के बाहर दरवाजे इधर- उधर घूमते नजर आते हैं. कंटेनमेंट जोन में ग्रामीणों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है. सब्जी वाला समेत फेरी वाला तक बड़े आराम से यहां घूम-घूमकर सामान बेच रहा है.
वहीं, कंटेनमेंट जोन के मुख्य द्वार को ना घेरकर केवल संक्रमित मरीज के घर को ही बांस से घेरने के सवाल पर सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि, ये स्वास्थ्य विभाग का मामला नहीं है. बीडीओ से पूछिए, उन्हें निर्देश दिया गया था.अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो यह उनकी जिम्मेवारी है.