मुंगेर:एनसीपी (NCP)श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने अपने आवासीय कार्यालय में एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुंगेर के सांसद (munger mp) पर लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है.
ललन सिंह मुंगेर के सांसद जरुर हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता में मुंगेर कहीं नहीं है: NCP - munger news update
एनसीपी के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने मुंगेर के ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही सासंद पर लोगों से झूठ वादे करने के भी आरोप लगाए हैं.
![ललन सिंह मुंगेर के सांसद जरुर हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता में मुंगेर कहीं नहीं है: NCP मुंगेर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11984737-39-11984737-1622613017429.jpg)
ये भी पढ़ें :पटनाः बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
मुंगेर सांसद के प्राथमिकता में मुंगेर कहीं नहीं है
केसरी ने सांसद ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि लापता सांसद ललन सिंह न केवल मुंगेर मेडिकल कॉलेज में अवरोधक बने हुए हैं बल्कि मुंगेर को बेगूसराय का उपनिवेश बनाने का षड्यंत्र रचते हुए मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लिए "सफेद हाथी" साबित हो रहे हैं. उन्होंने सासंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद निधि से मुंगेर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की उनकी घोषणा भी उनकी तरह झूठी साबित हो रही है. केसरी ने ललन सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुंगेर के सांसद जरुर हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता में मुंगेर कहीं नहीं है.
सांसद पर गायब रहने का लगा आरोप
कोरोना की भयावहता के बीच भी सदर अस्पताल में नौ महीनों से जंग लग रहे आरटी-पीसीआर मशीन और धूल फांक रहे हैं. वैंटिलेटर को लेकर भी एनसीपी नेता सवाल उठाए हैं. एनसीपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर 5 जून को सत्याग्रह करके भीषण जनांदोलन का शंखनाद करेगी.