मुंगेर:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल व्यवसायिक कार्यालय को मुंगेर से भागलपुर स्थानांतरित कर दिया गया है. सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के रहते यह व्यवसाय कार्यालय मुंगेर से बाहर चला गया. इसके विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी ने एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास का आयोजन किया.
मुंगेर: SBI के रीजनल कार्यालय को किया गया स्थानांतरित, विरोध में NCP ने किया सत्याग्रह उपवास - shifting of SBI Regional Office to bhagalpur
संजय केसरी ने कहा कि इस कार्यालय में मुंगेर, जमुई, लखीसराय जिले के लगभग 35 एसबीआई बैंक शाखाओं के हजारों ग्राहकों को होने वाली परेशानी दूर होती थी. अब छोटी-छोटी परेशानियों के लिए भी ग्राहकों को भागलपुर जाना होगा. इसके लिए मुंगेर सांसद जिम्मेदार है.
'ये फैसला दुर्भाग्यपूर्ण'
संजय केसरी ने कहा कि एसबीआई के आरबीओ के मुद्दे पर सांसद ललन सिंह ने मुंगेर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद ने कहा था मेरे रहते कार्यालय मुंगेर से बाहर नहीं जाएगा, तो फिर यह कार्यालय कैसे चला गया. इस विश्वासघात के खिलाफ ही हम उपवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसबीआई का रीजनल व्यवसायिक कार्यालय मुंगेर के लिए महत्वपूर्ण था. प्रमंडलीय मुख्यालय से इसका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
मुंगेर सांसद पर आरोप
संजय केसरी ने कहा कि इस कार्यालय में मुंगेर, जमुई, लखीसराय जिले के लगभग 35 एसबीआई बैंक शाखाओं के हजारों ग्राहकों को होने वाली परेशानी दूर होती थी. अब छोटी-छोटी परेशानियों के लिए भी ग्राहकों को भागलपुर जाना होगा. इसके लिए मुंगेर सांसद जिम्मेदार है. इसके विरोध में ही हम ये उपवास कर रहे हैं.