मुंगेरःकोरोना संक्रमणकाल में दूुसरे राज्यों से मजदूर वापस अपने गृह राज्य में लौटे हैं. ऐसे में व्यवसाय शुरू करने के लिए लोगों के समक्ष कर्ज की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, गुरुवार को एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ अएलडीएम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए आधार कार्ड की गारंटी पर ही 5 लाख रुपए तक का लोन देने की मांग कर एलडीएम को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा.
NCP कार्यकर्ताओं ने एलडीएम कार्यालय का किया घेराव, कहा- आधार कार्ड पर बेरोजगारों को मिले लोन - कोरोना संक्रमण काल
एनसीपी नेता ने कहा कि स्वरोजगार के लिए पूंजी की जरुरत होती है. लेकिन बैंक स्वरोजगार के लिए मजदूर और बेरोजगारों को पूंजी के रुप में लोन देने के लिए तैयार नहीं है. बैंको को आधार कार्ड के आधार पर बेरोजगारों को लोन देना चाहिए.
संजय केसरी ने कहा कि आज नौकरी के बड़ी तेजी से खत्म होने के कारण स्वरोजगार ही विकल्प बनकर रह गया है. बेरोजगारों के अवसरों पर पूर्वाग्रह से ग्रसित बैंक प्रबंधन कुंडली मार कर बैठा हुआ है. स्वरोजगार के लिए पूंजी की जरुरत होती है लेकिन बैंक स्वरोजगार के लिए मजदूर और बेरोजगारों को पूंजी के रुप में लोन देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सभी बैंक को हर हाल में स्वरोजगार के लिए बिना किसी प्रक्रियाओं के मकड़जाल में उलझाए बिना उन्हें आधार कार्ड की गारंटी पर ही 5 लाख रुपये तक का लोन देना होगा.
23 जुलाई से स्याही पोतो अभियान
एनसीपी नेता ने कहा कि बैंक प्रबंधक अगर आधार कार्ड की गारंटी पर लोन देने से मना करेंगे तो जरूरतमंदों को लोन नहीं दिया जाएगा तो एनसीपी वैसे बैंक प्रबंधकों के मुंह पर स्याही पोतेंगे. उन्होंने कहा कि सियाही पोतो अभियान 23 जुलाई से आरंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक के मुंह पर स्याही पोती जाएगी जो बेरोजगार और मजदूरों के लोन देने में सबसे खराब स्थिति में रहेंगे.