बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: NCP ने निकाली बेरोजगार रैली, DM को सौंपे ज्ञापन - munger khabar

मुंगेर जिले के एनसीपी कार्यकर्ता बेरोजगार रैली निकालकर अपनी मांग संबंधी ज्ञापन डीएम राजेश मीणा को सौंपा. साथ ही सरकार को एक सप्ताह में सार्थक कदम उठाने का समय दिया है.

etv bharat
एनसीपी ने निकाली मुंगेर में बेरोजगार रैली.

By

Published : Sep 8, 2020, 5:59 AM IST

मुंगेर:एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी के नेतृत्व में पूरब सराय दिलीप धर्मशाला से डीएम कार्यालय तक सैकड़ों बेरोजगारों ने बेरोजगार रैली निकाली. संजय केसरी ने कहा कि विभिन्न विभाग में खाली पदों को संवैधानिक पद मानते हुए शीघ्र भरा जाए.

डीएम राजेश मीणा को सौंपा गया ज्ञापन
इस दौरान मांग किया गया कि आधार कार्ड को आधार कार्ड मानकर 5 लाख तक का लोन दिया जाए. बेरोजगारों को 10 हजार रुपये महीने मासिक भत्ता देने की मांग संबंधी ज्ञापन डीएम राजेश मीणा को सौंपा. उन्होंने बताया कि हमारे ज्ञापन पर अगर कोई निर्णय नहीं निकलता है तो तो 14 सितंबर से शहीद स्मारक स्थल पर आमरण अनशन करूंगा.

एनसीपी ने निकाली मुंगेर में बेरोजगार रैली.

सरकार को दिया गया एक सप्ताह का समय
रैली में कार्यकर्ता 'बेरोजगारों को रोजगार दो-जीने का अधिकार दो या फिर जिन्दा मार दो', 'धोखा है वर्चुअल रैली-एक्चुअल है बेरोजगार रैली', का नारा लगाया गया. रैली पुरबसराय दिलीप धर्मशाला से निकलकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष सभा में तब्दील हो गई, जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि आज बेरोजगारी हर घर की समस्या बन गई है. इसे दूर करने के लिए एनसीपी कृतसंकल्पित है. अगर नीतीश सरकार हमारी मांगों पर एक सप्ताह में सार्थक कदम नहीं उठाती है तो 14 सितंबर से नीलम सिनेमा के समक्ष आमरण-अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details