बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime News: धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली, किसान को उतारा मौत के घाट - पैसरा जंगल में सीआरपीएफ कैंप

बिहार के मुंगेर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxalite Affected Area in Munger) में पुलिस के द्वारा कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे बौखला कर नक्सलियों ने निर्दोष किसान की हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर के धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन
मुंगेर के धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन

By

Published : Mar 16, 2023, 1:07 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित (Naxal Affected Dharhara Block) लड़ाइयांटांड थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाए जा रहा है. जिसके बाद नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से विजय पहाड़ में एक किसान के पेट में चाकू घोंप कर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. हालांकि मृतक के परिजन अभी तक पुलिस को कुछ भी बताने में असमर्थ दिख रहे हैं.

पढ़ें-नक्सलियों के गढ़ में जंगलों और पहाड़ों तक जवान रहे तैनात.. ताकि मतदान में ना पड़े खलल


नक्सलियों की गतिविधी पर थी किसान की नजर: सूत्रों की माने तो पैसरा जंगल में सीआरपीएफ कैंप बनने व लगातार चल रहे सर्च अभियान से बौखलाए नक्सली देर रात्रि भूख लगने के बाद अपने सेफ जोन विजय पहाड़ पहुंच गए. जहां अपने खेतों की रखवाली कर रहे गोरैया गांव निवासी 42 वर्षीय प्यारी कोड़ा से बहुत देर तक बातचीत की. इसके बाद नक्सलियों ने चॉकलेट खाया और प्यारी कोड़ा को भी खिलाया. अपने सूत्रों से भी मोबाइल से बातचीत की. नक्सलियों ने अपने साथियों से बातचीत के दौरान यह स्वीकार किया कि विजय पहाड़ में अपने खेतों की रखवाली करने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एकमात्र किसान प्यारी कोड़ा बराबर हम लोगों की गतिविधि पर नजर रखता है. पुलिस को अगर प्यारी कोड़ा सब कुछ बता दे तो हम लोग नहीं बच पाएंगे. हथियारबंद नक्सलियों ने आपस में बातचीत करते हुए प्यारी कोड़ा के पेट में चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी.

किसान की नहीं थी किसी से दुश्मनी: हत्या की सूचना सुबह जंगल की ओर गए लकड़हारे और ग्रामीणों को जब मिली तो गोरैया गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी फुला देवी, पुत्र विजय कोड़ा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. प्यारी कोड़ा की हुई हत्या को लेकर कई बातें हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सीधे-साधे प्रवृत्ति के प्यारी कोड़ा को किसी से दुश्मनी ही नहीं थी तो कौन मारेगा, कोई कह रहा है कि किडनी निकालने आए कुछ लोगों ने प्यारी कोड़ा को मौत की नींद सुला दिया है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्यारी कोड़ा की हत्या के बारे में धीरे-धीरे बात खुल जाएगी. मृतक की पत्नी और पुत्र अभी तक कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"प्यारी कोड़ा की हत्या के बारे में धीरे-धीरे बात खुल जाएगी. मृतक की पत्नी और पुत्र अभी तक कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."-जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details