बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: मुखिया पति नक्सली संजय सोरेन चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार के मुंगेर जिले के गोबड्डा पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति नक्सली संजय सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे 2008 से तलाश रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

Naxalite Sanjay Soren
Naxalite Sanjay Soren

By

Published : Nov 22, 2021, 7:19 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पुलिस ( Munger Police ) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हवेली खड़गपुर अनुमंडल अंतर्गत रामपुर सहायक थाना क्षेत्र के शामपुर इलाके से कई कांडों के वांछित हार्डकोर नक्सली संजय सोरेन ( Naxalite Sanjay Soren ) को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर के आरक्षी उपाधीक्षक राकेश कुमार ( DSP Rakesh Kumar ) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय सोरेन शामपुर इलाके में आया हुआ है. शामपुर सहायक थाना प्रभारी पप्पन कुमार के नेतृत्व में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शामपुर इलाके से संजय सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा शिक्षक से प्यार.. फिर लड़की ने काट ली हाथ की नस, देखने पहुंचे गुरूजी की हो गई पिटाई

डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि संजय सोरेन हार्डकोर नक्सली दस्ते के सक्रिय हार्डकोर नक्सली है. इस पर विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज है. 2008 में बम विस्फोट करने, 2011 में शस्त्र अधिनियम, 2012 में रंगदारी मांगने सहित कई अन्य मामले हवेली खड़गपुर एवं शाममपुर थाने में दर्ज है. पुलिस को इसती तलाश 2008 से ही थी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के रिजल्ट के बाद दो पक्षों में गोलीबारी, 25 राउंड हुई फायरिंग, 1 की मौत

हवेली खड़गपुर अनुमंडल के गोबड्डा पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति संजय सोरेन है. सोनी देवी गोबड्डा पंचायत की पहली बार मुखिया बनी हैं. हालांकि जिस समय सोनी देवी पूरब सराय स्थित डायट सेंटर में मुखिया का चुनाव जीतकर प्रमाण पत्र ले रही थी, तो उस वक्त संजय सोरेन मतगणना परिसर डायट सेंटर में मौजूद था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details