बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार - मुंगेर लेटेस्ट न्यूज

मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या के मामले में कुख्यात नक्सली धनेश्वर कोड़ा (Hardcore Naxalite Dhaneshwar Koda) को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार है. धनेश्वर कोड़ा अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू के हत्याकांड में नामजद अभियुक्त था. वह फरार चल रहा था.

Dhaneshwar Koda
Dhaneshwar Koda

By

Published : Jan 12, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 1:04 PM IST

मुंगेर:मुंगेर धरहरा प्रखंड की लड़ाइयां टांड थाना क्षेत्र अंतर्गत अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड (mukhiya murder case in munger) में एसटीएफ जमालपुर, करेली चिता एवं जिला पुलिस ने मंगलवार देर शाम को नक्सली धनेश्वर कोड़ा को गिरफ्तार (naxalite dhaneshwar koda arrested in mukhiya murder case) कर लिया. धनेश्वर हार्डकोर और फरार नक्सली हैं. वह नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में अभियुक्त था. धनेश्वर कोड़ा जिले का हार्डकोर नक्सली है. इस पर कई थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. धनेश्वर कोड़ा पूर्व मुखिया का भाई है.

ये भी पढ़ें: AK-47 मामले में पति फरार तो पत्नी कर रही थी हथियारों की डील, गिरफ्त में आते ही की चौंकाने वाला खुलासा

मुंगेर जिले के नक्सल अभियान एएसपी कुणाल ने बताया कि धनेश्वर कोड़ा अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू के हत्याकांड में नामजद अभियुक्त था. वह फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर सखौल आया है. सूचना के आलोक में एसटीएफ जमालपुर, करेली चीता और जिला पुलिस मुंगेर के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाकर लड़ाइयां थाना अंतर्गत उसके गांव के पास सखोल के कोल जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि नक्सली धनेश्वर कोड़ा जंगल में भागने वाला था लेकिन पुलिस के जाल में फंस गया. धनेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

नक्सली धनेश्वर कोड़ा अजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा का भाई है. योगेंद्र कोड़ा 2021 के पंचायत चुनाव में परमानंद टुडू से चुनाव हार गया था. इसी हार का बदला लेने के लिए उसने नक्सलियों के साथ मिलकर नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू की हत्या कर दी. इस संबंध में 20 से अधिक नक्सलियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज है. अब तक पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा सहित छह गिरफ्तार हो चुके हैं. नक्सल अभियान एएसपी ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में अब तक 6 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं. एएसपी कुणाल ने बताया कि धनेश्वर कोड़ा हार्डकोर दस्ते का नक्सली है. इस पर लड़ाइयां टांड थाना एवं बरियारपुर थाना में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. वह कई मामलों में वांछित था.

ये भी पढ़ें: Crime In Munger: धान बंटवारे को लेकर चाचा ने की भतीजे की हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details