बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने भी माना नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या में नक्सलियों का हाथ, जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन - मुंगेर में नक्सलियों ने की मुखिया की हत्या

मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या में नक्सलियों (Naxali killed Mukhiya in Munger) का हाथ होने की पुलिस ने संभावना जताई है. डीएसपी ने बताया प्रथम दृष्टया नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पढ़िए पूरी खबर

नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या
नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या

By

Published : Dec 24, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:32 PM IST

मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव में जीतने के बाद प्रतिनिधियों की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. आरा में मुखिया और पूर्णिंया में पूर्व जिला परिषद सदस्य और जिला परिषद के पति रिंकू सिंह की हत्या के बाद अब मुंगेर में गुरुवार को नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या (Naxali killed Mukhiya in Munger) कर दी गई है. पुलिस भी यह मान रही है कि परमानंद टुडू की हत्या में नक्सलियों का हाथ है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भूना, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

'प्रथम दृष्टया घटना को नक्सलियों द्वारा ही अंजाम दिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.'- नंद जी प्रसाद, सदर एसडीपीओ

मुंगेर में नक्सलियों ने की मुखिया की हत्या

'देर रात नक्सली बड़ी संख्या में घर में घुसे और पिताजी को सोए हुए अवस्था में उठा कर घर से बाहर ले गए. नक्सलियों ने गांव के चबूतरे के पास ही उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. पिताजी 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे.'- अभिषेक, मृतक नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद के पुत्र

घटना के बारे में जानकारी देते हुए परमानंद के भांजे गुलशन ने भी बताया कि बड़ी संख्या में घर पर पुलिस की वर्दी में ही लोग आए थे. उनके पास आधुनिक हथियार थे. वे पार्टी के ही लोग लग रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद उन लोगों ने लाल सलाम का नारा भी लगाया था.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग

बताया जाता है कि अजीमगंज पंचायत से परमानंद टुड्डू नए मुखिया चुने गए थे. परमानंद टुड्डू 31 दिसंबर को शपथ लेने वाले थे कि नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में मृतक परमानंद के भांजे गुलशन ने बताया कि गुरुवार को रात के करीब 8 बजे से दस बजे के बीच दर्जनभर नक्सली उनके घर आ धमके.

उनसे नक्सलियों ने पूछा कि पापा कहां हैं? इतने में परमानंद भी कमरे से बाहर निकले. बाहर निकलते ही परमानंद को अपराधी कब्जे में लेकर घर से निकल गए और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. परमानंद को लेकर वे गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित बने चबूतरे पर गए. वहां नक्सलियों ने सबसे पहले उनकी पिटाई की. फिर धारदार हथियार से गले को शरीर से अलग कर दिया. परमानंद की हत्या के बाद नक्सली लाल सलाम का नारा लगाते हुए वहां से भाग निकले.

मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया बनने के बाद परमानंद नक्सलियों के टारगेट पर थे. नक्सलियों ने 2016 के चुनाव में भी उसके घर पर पर्चा चिपका कर चुनाव में भाग नहीं लेने की धमकी दी थी. इस वर्ष 2021 में भी उसने जब मुखिया चुनाव का पर्चा भरा था, तो नक्सली उनके घर पर पर्चा फेंककर चुनाव नहीं लड़ने और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

इस संबंध में लड़ाइयां टांड थाना में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. पुलिस ने भी परमानंद को इसे लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी थी. पुलिस ने मृतक परमानंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: हाईकोर्ट के वकील पर केस की पैरवी करने को लेकर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें-बिहार में 'विशेष' सियासत.. तेजस्वी के बयान पर बोले मंत्री संजय झा- उनको कुछ पता ही नहीं है

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 24, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details