मुंगेरः 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर के भैया, बहनों की ओर से वैज्ञानिकों की आकर्षक पेंटिंग तैयार की गई.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
विज्ञान दिवस के मौके पर विद्यालय की आकर्षक सजावट की गई थी. साथ ही वैज्ञानिक और उनके खोज और उनके आदर्श वाक्य संबंधी कटआउट विद्यार्थियों की ओर से लगाया गया था. बच्चों ने छोटे-छोटे आविष्कार करने वाले विज्ञान पर आधारित यंत्र बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी में लगाया.
विद्यालयों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर सचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि 28 फरवरी को ही भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन ने रमन प्रभाव का अविष्कार किया था. जिसे भौतिकी के क्षेत्र में बाद में 1930 में नोबेल पुरस्कार भी मिला. पहली बार किसी भारतीय को नोबेल पुरस्कार मिला था.
कुलदीप कुमार ने बताया कि विज्ञान हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है. कई महान वैज्ञानिकों ने भारत में जन्म लिया और विज्ञान के क्षेत्र में भारत को एक अलग पहचान दिलाई और अपना एक अलग मुकाम भी बनाया. ऐसे ही एक वैज्ञानिक सीवी रमन थे.