मुंगेर:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( National Legal Services Authority ) एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत ( National Lok Adalat ) का आयोजन 10 अप्रैल को होगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर के तत्वावधान में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्यवाही सिविल कोर्ट ( Civil Court Munger ) के नाइन वन बिल्डिंग एवं विमलेश कुमार के न्यायालय में बनें बेंच में होगी. इसके लिए चार बेंच बनाये गये हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश प्रधान ने बताया कि सुनवाई के लिए 4 बेंच बनाये गए हैं. बेंच संख्या एक के पीठासीन पदाधिकारी एडीजे द्धितीय महेश कुमार, बेंच संख्या दो के एडीजे छह प्रशांत कुमार. बेंच संख्या तीन के एसीजेएम प्रथम अखिलेश पांडेय और बेंच संख्या चार के पीठासीन पदाधिकारी प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट विमलेश कुमार को बनाया गया है.
यह भी पढ़ें -CM नीतीश कुमार फिर से लगाएंगे 'जनता दरबार', लोगों की समस्याएं सुनेंगे