मुंगेर:जिला के दिलावरपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह तिरंगा यात्रा इसरत बेगम के नेतृत्व में दिलावरपुर से निकल कर मीरगयास चौक, पूरब सराय, गांधी चौक, दीनदयाल चौक, बाटा चौक, राजीव गांधी चौक, सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक और एक नंबर ट्रैफिक होते हुए मुंगेर किला तक पहुंच कर वापस बड़ी बाजार होते हुए दिलावरपुर पहुंची. इस दौरान महिलाएं 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर चल रही थी.
इस तिरंगा यात्रा में शामिल महिलाओं ने जय जवान जय किसान का नारा लगाया. साथ ही उनलोगों ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. महिलाओं का कहना था कि किसान इतनी ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी बातों को केंद्र सरकार को सुनना चाहिए.