विवाहित ने सीएम नीतीश से गुहार लगायी मुंगेर:बिहार के मुंगेर में तनीषा मंडल नाम की एक विवाहिता ने सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगायी है. उसका असल नाम तनीषा खान है. उसने हिंदू रीति रिवाज से शादी की (Muslim Girl Changed Religion to Marry Hindu Boy) है. उसके पति के ऊपर घरवालों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है. जिस कारण दोनों पति-पत्नी छिपकर रहना पड़ा रहा है. यह पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ा है. जहां पीड़िता का मायका है. उसने बताया कि सौतेली मां और पिता की प्रताड़ना से तंग आकर उसने पड़ोस में रहने वाले नीतीश नाम के युवक से भागकर शादी की है.
पढ़ें:लव जिहाद! आशीष ठाकुर बनकर युवती से शादी करने वाला था हसीन सैफी कि पोल खुल गई, थाने पहुंची युवती
नीतीश को दिल दे बैठी तनीषा:जानकारी के मुताबिक तनीषा मंडल उर्फ तनीषा खान मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है. उसकी मां की मौत हो जाने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. सौतेली मां घर में आने के बाद पिता का भी व्यवहार बदल गया. दोनों मिलकर उसे परेशान करने लगे. इसी बीच तनीषा की नजदीकी पड़ोस में ही रहने वाले नीतीश कुमार नाम के युवक से बढ़ गयी. समय बीतने के साथ दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. लेकिन इसी बीच तनीषा के पिता को इसकी भनक लग गयी.
मुंगेर अकेले ही भागकर आ गयी: तनीषा ने बताया कि "उसके पिता ने नीतीश के परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया. लेकिन पिता और सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान मैंने नीतीश से शादी करने का मन बना लिया था. 28 अक्टूबर को वह घर से भागकर दिल्ली आ गयी. इसके बाद नीतीश के मौसी के घर मुंगेर चली आई. यहां बीते 12 को खड़गपुर पंचवदन मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली. इसके बाद 14 दिसंबर को भागलपुर कोर्ट में फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के सामने लीगर मैरिज की"
खान से मंडल बन गयी तनीषा: तनीषा के अनुसार उसका पिछले तीन साल से नीतीश कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसे अपने मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर शादी की है. भागलपुर कोर्ट ने भी शादी के प्रमाण पत्र सौंप दिए है. उसने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अपनी पति की रक्षा के लिए गुहार लगायी है. उसने बताया कि पिता ने उसके पति नीतीश और उसके परिवार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. जिस कारण हरियाणा पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है.
"मेरे घर वाले मेरे पति नीतीश के घर वालों को परेशान कर रही है. मैंने अपनी मर्जी से नीतीश से की है. किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है. हम लोगों को वहां की पुलिस परेशान नहीं करे और ना ही नीतीश के परिवार वालों को कोई खतरा हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार है कि वे इस मामले में मेरी पति की सुरक्षा करें"- तनीषा मंडल, पीड़िता