मुंगेर:मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बरदह गांव में अपराधियों ने मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. फिलहाल 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
मुंगेर में मां-बेटी की पत्थर से कूचकर हत्या, 4 गिरफ्तार - हत्या
मृतक बानो बेगम के भाई जावेद ने बताया कि हमारी भांजी सरवरी पर स्थानीय जियाउल गलत निगाह रखता था. आगे आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि उसने ही मेरी बहन बानो बेगम और भांजी सरवरी की हत्या की है.
बताया जाता है कि एक अन्य मामले में मो. असलम के जेल जाने के बाद उसकी 19 वर्षीय पत्नी सरवरी मायके में अपनी 40 वर्षीय मां बानो बेगम के साथ रहती थी. जिसकी देर रात पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई. वहीं, मृतक बानो बेगम के भाई जावेद ने बताया कि हमारी भांजी सरवरी पर स्थानीय जियाउल गलत निगाह रखता था. उसने ही मेरी बहन और भांजी की हत्या की है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी बृजेश कुमार दल बल के साथ बाकरपुर पहुंचे. इसके थोड़ी ही देर बाद एएसपी सदर हरिशंकर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच में जुट गए. जांच के दौरान पुलिस ने जियाउल समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं, बुधवार सुबह इलाके में दोहरी हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई.