बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: दुकान के बाहर बैठे मिठाई दुकानदार की हत्या. पैदल आए अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

मुंगेर में अपने दुकान के बाहर बैठे मिठाई दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिठाई दुकानदार की हत्या
मिठाई दुकानदार की हत्या

By

Published : Aug 27, 2021, 5:13 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 6:59 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों (Crime in Munger) ने गुरुवार की देर रात दुकान के बाहर बैठ मिठाई दुकानदरा की गोली मारकर हत्या (Shopkeeper Shot Dead) कर दी. शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है. घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई (Action On Application)की जाएगी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: कॉलेज परिसर में बुजुर्ग अभिभावक को पुलिसकर्मी ने दमभर पीटा

दरअसल,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीरपहाड़ तीन बटिया के पास, 45 वर्षीय मिठाई दुकानदार नागेश्वर मंडल की गुरुवार देर रात 11:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आनन-फानन में उनके पुत्रों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

चंद्र टोला बटिया के पास सब्जी एवं मिठाई की दुकान चलाने वाला नागेश्वर मंडल गुरुवार की दुकान के पास ही अपने घर खाना खाने गया. खाना खाकर वह दुकान के बाहर चबूतरा पर आकर बैठा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना के संबंध में उनके पुत्र एकलव्य ने बताया कि हम लोग घर में सो रहे थे तभी गोली चलने की आवाज आई.

ये भी पढ़ें-Munger Crime News: DM की घूसखोरों पर बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी कर्मी एवं दो दलाल गिरफ्तार

बाहर निकला तो पड़ोसियों ने बताया कि तुम्हारे पिता को किसी ने गोली मार दिया है. भाई के साथ दुकान आया तो पिताजी दुकान के बाहर गिरे थे. पेट से खून निकल रहा था. हम लोगों ने उन्हें उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनकी मौत हो चुकी है.

'घटना की जानकारी मिली है, अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजन के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.': कौशलेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-मुंगेर: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड में CID ने पटना HC को सौंपी जांच रिपोर्ट

बता दें कि जिले में क्राइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले जिले के हवेली खड़गपुर थाना (Haveli Kharagpur Police Station Area) अंतर्गत सोहनलाल यादव चौक स्थित सिंह पेट्रोल पंप को लूटने आए एक बदमाश (Criminal Came Rob Petrol Pump) को ग्रामीणों के सहयोग से हवेली खड़गपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पेट्रोल पंप पर आये अपराधी ने मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की. लेकिन मैनेजर ने उससे कहा पैसा नहीं है. तभी बाहर पंप कर्मियों को उसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से अपराधी को दबोच लिया और जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन से पहले गंगा का जलस्तर घटने से बहाल हुआ गाड़ियों का परिचालन, खिले बहनों के चेहरे
ये भी पढ़ें-नहीं...नहीं मंत्री जी, मुंगेर में नहीं, जमुई में है मंजोष गांव

Last Updated : Aug 27, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details