मुंगेर:बिहारविधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद से जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी इंद्रदेव दास का लोकतंत्र के महापर्व से विश्वास ही डगमगा गया. दरअसल, एनसीपी प्रत्याशी के घर में उनको मिलाकर 18 सदस्य है. सभी सदस्यों ने बूथ संख्या 177 पर मतदान किया लेकिन जब 1वोटों की गिनती हुई तो ईवीएम ने बूथ संख्या 177 पर मात्र 2 ही वोट उनके पक्ष में दिखाए.
'परिवार में सदस्य 18 फिर भी मिले 2 वोट'
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के टिकट पर इंद्रदेव दास लोकतंत्र के महापर्व में अपनी किस्मत आजमाने जमालपुर से उतरे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास ना तो पर्याप्त धन था और ना ही लोग. इंद्रदेव दास ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों ने पिछले 15 दिनों से हमारी जीत के लिए पैसे भी लगाए और शारीरिक श्रम करने के लिए वोट भी मांगे.