मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला परिषदकी परिसंपत्तियों अतिक्रमण मुक्त (Munger Zilla Parishad Assets will be Encroachment Free) होगी. किला परिसर स्थित साढ़े चार एकड़ में फैला मुंगेर जिला परिषद कार्यालय के परिसर में ही आधा दर्जन से अधिक सरकारी विभाग बगैर किराया दिए जिला परिषद की जमीन पर भवन में चला रहे हैं. अब नए जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी ने जिला परिषद के आय को बढ़ाने के लिए बगैर किराया दिए चल रहे कार्यालयों के विभाग को नोटिस निर्गत करवा रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-मुंगेर: रिकॉर्ड मतों से जीतीं मुंगेर की साधना सिंह यादव, सुनीता देवी को 8295 वोट से हराया
'वह किराया नहीं देंगे तो उन्हें कार्यालय खाली करना होगा. जिला शिक्षा कार्यालय पर है 50 लाख से अधिक का किराया बाकी. किला परिसर स्थित जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय बगैर किराया दिए चल रहा है. विभाग 1990 में मात्र 30 हजार रुपए किराया जमा किया था. इसपर पहले का भी बहुत बकाया है. जिला शिक्षा कार्यालय 3 हजार स्क्वायर फीट में चल रहा है. जिसका किराया प्रति माह 25 हजार रुपये है.'- साधना देवी, जिला परिषद अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि लाल दरवाजा स्थित पीएचडी अधीक्षण अभियंता का कार्य प्रमंडल कार्यालय भी लगभग ढाई हजार स्क्वायर फीट पर बगैर किराया दिए 2010 से ही चल रहा है. उसका किराया 2010 से अब तक नहीं मिला है. यहां का किराया भी 12 हजार प्रतिमाह है. साथ ही उन्होंने कहा कि हवेली खरगपुर डीएसपी कार्यालय भी पिछले 25 वर्षों से किराया नहीं दिया है. डीएसपी कार्यालय एवं आवास पर लगभग 35 लाख से अधिक का किराया बाकी है.