मुंगेर(हवेली खड़गपुर):बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसी बीच शराब से राज्य में लागातार हो रही मौतों के बाद जिलों में पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसी कड़ी में मुंगेर जिले में शराब तस्करों और शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जिले के हवेली खड़गपुर थाना (Haveli Kharagpur Police Station) इलाके में पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के कंटिया बाजार मोहल्ला में शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर (Munger Youth Arrested For Drunkenness) जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Chapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में अब तक 73 की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि
"गुप्त सूचना के आधार पर कंटिया बाजार मोड़ के समीप शराब की जांच की जा रही थी, जहां पर शराब के नशे के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में पुष्टि के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया."-नीरज कुमार,थानाध्यक्ष हवेली खड़गपुर
शराब के खिलाफ चल रहा है विशेष अभियानःहवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार (Haveli Kharagpur SHO Neeraj Kumar) ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार युवक कंटिया बाजार मोहल्ला मिठ्ठू कुमार है. कंटिया बाजार मोहल्ला में शराब जांच के लिए विशेष अभियाव चलाया जा रहा था. इस दौरान मिठ्ठू कुमार का ब्रेथ एनेलाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. हवेली खड़गपुर में शराब के नशे में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है. बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से मौतों के बाद (Spurious Liquor In Chhapra) बिहार में प्रशासन में हड़कंप मचा है.