मुंगेर:15 जनवरी की तारीख इतिहास के पन्नों पर भारत और नेपाल में 1934 में आए भीषण भूकंप (Earthquake havoc in India and Nepal) की दुखद घटना के साथ दर्ज है. भारत के बिहार और पड़ोसी नेपाल के सीमावर्ती इलाके में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.4 आंकी गई थी.15 जनवरी 1934 में भूकंप से बिहार का मुंगेर जिला पूरी तरह तबाह हो गया था. भूकंप ने नेपाल के भटगांव शहर को भी तहस-नहस कर दिया था. इसके अलावा बिहार के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा और पूर्णिया में भी भारी तबाही हुई थी. लोगों के जेहन में भूकंप की डरावनी याद आज भी ताजा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सक देंगे ऑनलाइन परामर्श, निर्धारित शुल्क देकर मरीज ले सकते हैं लाभ
दरअसल, 14 जनवरी मकर संक्रांति मना कर अगले दिन मुंगेर के बाजार में दुकानदार दुकानें खोलकर दिनचर्या की शुरुआत कर रहे थे कि भरी दोपहर बिहार के सबसे बड़े भूकंप से तबाही हुई थी. भूकंप से पूरा मुंगेर मलबे में तब्दील हो गया था. रिक्टर स्केल पर 8.0 भूकंप की तीव्रता मापी गई थी. इस भूकंप से उत्तर बिहार और नेपाल (Earthquake in North Bihar and Nepal) में तबाही मची थी. अकेले मुंगेर में 1434 लोगों ने मलबे में दबकर अपनी जान गंवा दी थी.
मुंगेर में भूकंप से शहर मलबे में तब्दील हो गया (Munger was Devastated in Earthquake of 1934) था. हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा था. मलवा हटाने तके लिए महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू जैसे महापुरुषों ने खुद कुदाल और फावड़ा उठा लिया था. प्रलयंकारी भूकंप से मुंगेर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था. मुंगेर किले का प्रवेश द्वार शहर का बाजार, जमालपुर का रेलवे स्टेशन सहित कई इलाके में भूकंप ने तबाही का तांडव मचा दिया था. कई दिनों तक मलबे को हटाने का काम चलता रहा है. भूकंप की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली से महात्मा गांधी मुंगेर आ गए थे.
ये भी पढ़ें-Corona Crisis in Bihar: सात फेरों पर लगा कोरोना का ग्रहण, कैंसिल होने लगी शादियों की बुकिंग