बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत का चौका मार पाएंगे ज्ञानेंद्र? दिलचस्प होगा बाढ़ में चुनाव

पहले चरण के तहत बाढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव होगा. ये सीट बीजेपी और जदयू का गढ़ मानी जाती रही है. लेकिन इस चुनाव दोनों के बीच गठबंधन है. लिहाजा, बीजेपी इस सीट पर चुनाव लड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बाढ़ विधानसभा सीट
बाढ़ विधानसभा सीट

By

Published : Oct 11, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 7:16 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बाढ़ विधानसभा सीट जेडीयू और बीजेपी का गढ़ रही है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी विधायक का कब्जा है. विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह पहले जदयू में थे, लेकिन पिछले चुनाव में पार्टी बदल दी. इसके लिए जनता ने उनका विरोध भी किया था. ऐसे में इस बार यहां चुनाव काफी दिलचस्प होगा.

बाढ़ विधानसभा सीट पर भूमिहार वोटरों का दबदबा ज्यादा है. यही यहां का जातिगत समीकरण भी है. लिहाजा, पार्टियां ज्यादातर भूमिहार उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारती हैं.

  • बाढ़ सीट 1951 से अस्तित्व में हैं.
  • वर्तमान विधायक ने लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीते हैं.
  • 2015 चुनाव के हिसाब से यहां करीब 2.46 लाख वोटर हैं.
  • इनमें करीब 1.34 लाख पुरुष और 1.11 लाख महिला वोटर हैं.

ज्ञानेंद्र को नहीं मिली टिकट
सीट शेयरिंग के तहत ये सीट बीजेपी के हिस्से में आई है. पार्टी ने एक बार फिर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह पर विश्वास जताया है. दूसरी ओर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं.

पार्टी उम्मीदवार
बीजेपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह
कांग्रेस सत्येंद्र बहादुर
आरएलएसपी राकेश कुमार
Last Updated : Oct 12, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details