मुंगेर: बिहार में मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) की स्थापना 3 साल पहले हुई थी. विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रोफेसर रणजीत वर्मा के मार्च 2021 में रिटायरमेंट होने के बाद अब तक प्रभार में ही ये यूनिवर्सिटी चल रही थी. मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय (Professor Shyama Rai), प्रति कुलपति डॉ.जवाहर लाल और कुलसचिव डॉ.सत्येंद्र नारायण तीनों ने एक साथ मुंगेर विश्वविद्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें-प्रभारी कुलपतियों के भरोसे विश्वविद्यालयों में चलाया जा रहा काम, शिक्षा व्यवस्था हो रही प्रभावित
इस मौके पर विश्वविद्यालय सभागार में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य और विश्वविद्यालय के कर्मियों के द्वारा स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह में सभी कर्मियों और प्रोफेसर ने सभी नए पदाधिकारियों का फूल माला और बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान प्रोफेसर देवराज सुमन ने सभी कर्मियों और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य से परिचय कराया.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान वाइस चांसलर प्रोफेसर श्यामा राय ने कहा कि तीन साल पहले स्थापित हुए इस विश्वविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की कमी है. विश्वविद्यालय का अपना भवन नहीं है. विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन की तलाश तेजी से की जाएगी. वर्तमान में डीजे कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है. इसमें भी आधारभूत संरचना की बहुत कमी है. विश्वविद्यालय का अपना प्रवेश द्वार तक नहीं बन पाया है. सेंट्रलाइज एसी (AC) पिछले डेढ़ साल से काम नहीं कर रहा है. उमस भरी गर्मी में कर्मी काम कर रहे हैं. हम सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी बेहतर कर पाएंगे.