मुंगेर: जिले के नए सिविल सर्जन के रूप में अजय कुमार भारती ने नए साल में पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन का पद काफी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने बताया कि नए साल में कई चुनौतियां हैं. उनमें सबसे महत्वपूर्ण है जिले को कोरोना फ्री बनाना. साथ ही जिले को पेंडेमिक सिचुएशन से बाहर निकालना उनकी प्राथमिकता होगी.
मुंगेर जल्द होगा कोरोना फ्री जिला, सिविल सर्जन ने जांच में तेजी के दिए निर्देश - corona update munger
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले को कोरोना फ्री बनाने के लिए उन्होंने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और जांच में तेजी लाने का निर्देश सभी पीएससी को दिया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले को कोरोना फ्री बनाने के लिए उन्होंने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और जांच में तेजी लाने का निर्देश सभी पीएससी को दिया है. उन्होंने कहा कि चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से इस लक्ष्य को पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में मात्र 26 कोरोना संक्रमित मरीज ही है.
जिले के लिए राहत की खबर
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 2 लाख 99 हजार 36 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. जिसमें 3 हजार 888 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से 3 हजार 810 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को ढाई हजार संदिग्धों की जांच की गई. उसमें से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले. यह राहत भरी खबर है. अगर ऐसा रहा तो जल्द ही मुंगेर कोरोना फ्री जिला बन जाएगा.