बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime : हनी ट्रैप में फंसा कर की गई थी सूरज की हत्या, आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड गिरफ्तार - जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी

मुंगेर में जमीन के कमीशन के चक्कर में सूरज की हत्या की गई. इस मामले में हत्या से पहले मृतक को हनी ट्रैप में फंसाया गया फिर एकांत में बुलाकर गोली मारी गई. मुंगेर के सूरज हत्याकांड का पुलिस ने 5 दिन बात सनसनीखेज खुलासा किया है.

Munger Suraj Murder Case
Munger Suraj Murder Case

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 9:57 PM IST

मुंगेर : भोज खाने को कह कर घर से निकले युवक की हत्या मामले में मुंगेर एसपी ने खुलासा कर दिया है. हनी ट्रेप में फंसा कर सूरज की हत्या की गयी थी. जिसको दो सहोदर भाई और एक भाई की प्रेमिका ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या का आरोपी और हनी ट्रेप में फंसाने वाली उसकी प्रेमा अंजली को गिरफ्तार कर लिया है. चार दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर बांक जंगली काली स्थान के समीप हत्या कर शव को फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: जमीन विवाद में बच्चा का काटा प्राइवेट पार्ट, न्याय के लिए भटक रहे परिजन

हनी ट्रैप में फंसाकर मर्डर: दरअसल, जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा निवासी सूरज यादव की हत्या गोली मार कर दी गयी थी. वहीं सूरज के शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर बांक गाँव के जंगली काली स्थान के समीप फेंक दिया था. इस मामले का 5 दिनों के बाद मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने खुलासा करते हुए कहा कि मृतक के भाई चांद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के उद्भेदन के लिए एएसपी प्रशिक्षु परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

हत्या आरोपी और प्रेमिका दोनों गिरफ्तार : टीम ने अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने इस मामले में कॉल डिटेल के आधार पर खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज से जवाहर पासवान की पुत्री अंजली कुमारी और धरहरा थाना क्षेत्र के महरना निवासी उदयकांत यादव का पुत्र संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों ने सूरज हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद: एसपी ने बताया कि संजीव की निशानदेही पर सुतुरखाना के पास झाड़ी से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और बाइक बरामद किया गया है. साथ ही आईटीसी के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया की हवेली खड़गपुर के गौतम और सूरज जमीन का खरीद-फरोख्त करता है. एक जमीन के प्लॉटिंग में मोटी कमाई होनी थी और जिसको लेकर गौतम के मन में लालच जाग उठा.

जमीन की खरीद फरोख्त में मिलनी थी मोटी रकम : हत्या आरोपी ने धरहरा निवासी संजीव जो भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है. गौतम से पैसों का लेन-देन चलता था. गौतम ने फोन कर कहा कि अगर तुम सूरज को रास्ते से हटा दो तो तुम्हे दिया गया एक लाख रुपया हम छोड़ देंगे. ऊपर से 50 हजार रुपए और देंगे. जिसके बाद संजीव ने अपने भाई शशि को पूरी बात बतायी. दोनों भाईयों ने मिलकर सूरज की हत्या की योजना बनाई.

गर्लफ्रेंड से प्यार के जाल में फंसाकर मार डाला: इस हत्या कांड को अंजाम देने और सूरज को घर से निकाल बाहर बुलाने के लिए संजीव ने अपनी गर्ल फ्रेंड अंजलि कुमारी जो की खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगढ़ की रहने वाली है उसको अपने मेल में लिया और अंजलि को एक नया मोबाइल फोन दिया. जबकि सूरज का नंबर देकर कहा की तुम उसे फोन करके अपने प्रेम जाल में फंसाओं. हत्या के दस दिन पहले से अंजली के द्वारा सूरज को फोन कर अपने प्रेम जाल में फंसाया जा रहा था. हत्या वाली रात उसने सूरज को फोन कर हरपुर बांक जंगली काली स्थान के पास मिलने के लिए बुलाया था.

हत्या के 5 दिन बाद खुला राज : वहीं अंजलि ने बताया कि अपने घर पर से ही फोन कर सूरज को बुलाया था. दोनों भाई वहां पहले से पहुंच गये थे. जब सुरज वहां पहुंचा तो उसे पकड़ कर गोली मार दी. उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल लेकर चला गया और दो अलग-अलग स्थानों पर उसे फेंक दिया.

''इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी गौतम और शशि को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही कहा की इसका खुलासा गौतम की गिरफ्तारी के बाद ही होगा कि किस जमीन की डीलिंग में मोटी रकम मिलने वाली थी, जो सूरज के मौत का कारण बना.''- जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसपी मुंगेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details