मुंगेर:साल 2022 की शुरुआत के साथ ही परीक्षाओं (Bihar Board Exam 2022) का दौर भी शुरू हो चुका है. बीते 2 सालों से बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं करवा पाने के कारण इस बार सभी बोर्ड ने पहले से दुरुस्त तैयारी शुरू कर दी थी. बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है जो कि 20 जनवरी 2022 तक चलेंगी. वहीं एक फरवरी से इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं. बिहार में इंटरमीडिएट (Intermediate Exam In Bihar) के लगभग 13.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. ऐसे इन लाखों स्टूडेंट्स की तकलीफ और गुस्सा इसी बात कि है कि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें:सिलेबस पूरा कराए बगैर ली जा रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, रिजल्ट को लेकर आशंकित छात्र
कोरोना के कारण राज्य में बीते दो सालों से स्कूल की पढ़ाई बेपटरी हो गयी है. सरकारी स्कूलों की बात करें, तो यहां की पढ़ाई पूरी तरह ठप ही कह सकते हैं. वहीं बच्चों को इस बार न तो ऑनलाइन पढ़ायी करने की सुविधा मिल पायी और न ही ऑफलाइन. किसी तरह से ट्यूशन और कोचिंग का सहारा लेकर छात्र अपनी कोर्स को पूरा करने में लगे हुए थे. अचानक उम्मीदवारों ने दस्तक दे दी और फिर कोरोना के कारण कोचिंग ट्यूशन समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गया.
छात्र-छात्राओं की आधी अधूरी तैयारी के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. ऐसे में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे परीक्षार्थी ये सवाल पूछ रहे हैं कि परीक्षा कैसे दें, जब पढ़ाई हुई ही नहीं. इंटर की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक होगी, जबकि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होनी है. वहीं12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो 20 जनवरी तक होगी.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, परीक्षार्थी का बदल दिया जेंडर
मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक होगी. कोरोना की वजह से छात्रों की पढ़ाई में बहुत अड़चनें सामने आई है. ऐसे में छात्र काफी परेशान हैं कि उन्हें अच्छे अंक नहीं मिलेंगे. परीक्षा को लेकर शिक्षक तथा अभिभावक का मानना है कि परीक्षा है, तो देना ही होगा. लेकिन बच्चों को एकाग्रचित्त होकर तैयारी करने की जरूरत है. वहीं शिक्षकों का मानना है कि बच्चे योग और मेडिटेशन को अपनाकर आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करेंगे, तो बेहतर परिणाम मिलेंगे.