बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः कोटा से लौटे छात्रों के स्वास्थ्य का रोजाना हो रहा परीक्षण, घर-घर घूम रही मेडिकल टीम

कौटा से लौटे छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण प्रतिदिन किया रहा है. लगभग 200 छात्र होम क्वॉरेंटाइन है. मेडिकल टीम छात्रों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : May 9, 2020, 1:08 PM IST

मुंगेर: राजस्थान के कोटा से आए छात्रों का होम क्वॉरेंटाइन में प्रतिदिन स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. 4 सदस्यीय चिकित्सकों का दल मुंगेर के शहरी क्षेत्र में 67 विद्यार्थियों के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीम घूम रही है. सभी विद्यार्थियों के घरों के बाहर होम क्वॉरेंटाइन का पोस्टर भी चिपकाया गया है.

कोटा से लौटे हैं 200 छात्र
जिला में लगभग 200 छात्र राजस्थान से आए हैं. जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में डॉक्टरों की अलग-अलग टीम सभी विद्यार्थियों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं.

घर के बाहर चिपकाया गया होम क्वॉरेंटाइन का पोस्टर

घर में अलग कमरे में रहते हैं छात्र
छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे चिकित्सक डॉ देवव्रत कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की टीम विद्यार्थियों से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेती है. उनका टेंपरेचर जांच करती है. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को घर में अलग कमरा में रहने की सलाह दी गई है. छात्र घर के अन्य सदस्यों से शारीरिक दूरी बनाकर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी के घरों के बाह होम क्वॉरेंटाइन का पोस्टर चिपकाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details