मुंगेरःबिहार के मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (Munger SP Jagunataharaddi Jalaraddi) ने दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित (Two Police Officer Suspended In Munger) कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिले के हवेली खड़गपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार और कासिम बाजार थाना की पीएसआई ब्यूटी कुमारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि हवेली खड़गपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने निर्देश के बावजूद केस डायरी को न्यायालय में समर्पित नहीं किया.
यह भी पढ़ेंःमुंगेर SP के आदेश पर एक्शनः पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ने के आरोपी ASI, तीन सिपाही और चालक को जेल
केस डायरी में लापरवाहीः हवेली खड़गपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार को वरीय पदाधिकारी ने निर्देश दिया था कि केस डायरी को न्यायालय में समर्पित किया जाए. लेकिन निर्देश के बावजूद उक्त केस मामले की डायरी को न्यायालय में समर्पित नहीं किया गया. इसी लापरवाही के कारण हवेली खड़गपुर थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
निर्देश का नहीं किया पालनःदूसरी तरफ कासिम बाजार थाना में पदस्थापित पीएसआई ब्यूटी कुमारी पर थानाध्यक्ष का निर्देश नहीं मानने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है. एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में भी ब्यूटी कुमारी के द्वारा लापरवाही बरती गयी थी. जिसके आलोक में इन पुलिस कर्मियों पर करवाई की गई है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.
'' दोनों पुलिस पदाधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने और वरीय अधिकारी के निर्देश को नहीं मानने के मामले में निलंबित किया गया है. जिसमें हवेली खड़गपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार और कासिम बाजार थाना में पदस्थापित पीएसआई ब्यूटी कुमारी पर कार्रवाई की जा रही है.''-जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसपी मुंगेर