मुंगेर: लॉकडाउन के बीच पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों का फेरबदल किया है. थाना व ओपी स्तर के कई अवर निरीक्षक व एएसआई का तबदला किया गया है.
मुंगेर: लॉकडाउन के बीच SP लिपि सिंह ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल - लॉकडाउन
बासुदेवपुर ओपी में तैनात शफीक उर रहमान को असरगंज थाना, बासुदेवपुर ओपी में तैनात अविनाश कुमार चौधरी को असरगंज थाना में पदस्थापित किया गया है.
बासुदेवपुर ओपी स्वयंप्रभा को जहां असरगंज थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं असरगंज थाना के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को जमालपुर थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया. कासिम बाजार थाना में ही तैनात पुलिस अधिकारी सुशील कुमार को बासुदेवपुर ओपी का अध्यक्ष, असलम खान को संदलपुर टीओपी का प्रभारी, रंजीत कुमार को बेलन बाजार टीओपी का प्रभारी, साबिर हुसैन को हेमजापुर ओपी, कौशल किशोर शर्मा को लाल दरवाजा टीओपी का प्रभारी बनाया गया है.
पुलिस अधिकारियों का फेरबदल
इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापना का इंतजार कर रहे शोएब आलम को अनुसंधान इकाई कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया है. बासुदेवपुर ओपी में तैनात शफीक उर रहमान को असरगंज थाना, बासुदेवपुर ओपी में तैनात अविनाश कुमार चौधरी को असरगंज थाना में पदस्थापित किया गया है.