बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP लिपी सिंह ने चलाया सघन जांच अभियान, 300 से अधिक गाड़ियां जब्त, मटरगश्ती करने वालों को हिदायत - checking campaign

जब्त गाड़ियों को थाना में रखकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि, बाइक सवारों को थाना से जमानत दी गई. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एसपी ने आम लोगों से अपील है कि बहानेबाजी कर सड़कों पर नहीं निकलें और जितना संभव हो सके घर में ही रहें.

munger
SP लिपी सिंह

By

Published : Apr 12, 2020, 6:27 PM IST

मुंगेर: जिले में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सघन अभियान चलाया रही है. आज सुबह आठ बजे से ही जिले के सभी थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ सड़कों पर उतर चुके थे. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में सड़कों पर पुलिस का ऑपरेशन शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों को जब्त किया गया.

एसपी लिपि सिंह और सदर एएसपी हरिशंकर कुमार इस अभियान में सड़कों पर उतरे. एसपी ने मुंगेर-लखीसराय जिला की सीमा पर खुद मोर्चा संभाला. यह अभियान एक साथ पूरे जिले में शुरू हुआ. इस दौरान 300 से अधिक गाड़ियों को जब्त कर वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. जब्त की गई गाड़ियों के अलावा 57 मोटरसाइकिलों को जब्त कर 52 हजार रूपया जुर्माना वसूला गया.

जांच अभियान मेे निकलीं एसपी लिपी सिंह

बाइक चालकों को थाने से मिली जमानत
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि विभिन्न थाना में तीन सौ से अधिक गाड़ियों को जब्त किया गया है. इक सवारों को थाना से जमानत दी गई. पूरबसराय ओपी में सर्वाधिक 45 दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया. वासुदेवपुर ओपी की पुलिस द्वारा सत्ताईस दो पहिया वाहनों और एक चार चक्का वाहन को जब्त किया गया.

मुंगेर एसपी SP लिपी सिंह
  • विभिन्न थानों द्वारा जब्त गाड़ियां
    पूरबसराय ओपी- 45
    बासुदेवपुर ओपी- 27
    कोतवाली थाना- 25
    कासिम बाजार- 21
    जमालपुर- 30
    ईस्ट कॉलोनी- 14
    धरहरा- 19
    नया रामनगर- 6
    हेमजापुर- 8
    बरियारपुर- 8
    खड़गपुर- 30
    शामपुर- 4
    संग्रामपुर- 18
    तारापुर- 30
    असरगंज- 4
    गंगटा -5

पुलिस की अपील को नहीं मान रही थी पब्लिक
एसपी के मुताबिक लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर इस कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. रोजाना माइकिंग कर सभी लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा चुकी थी. पुलिस की गश्ती पार्टी प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दे चुकी है. बावजूद इसके लोग सड़कों पर निकल रहे थे. रविवार होने के बावजूद काफी संख्या में लोग बिना मतलब सड़कों पर उतर आए. इसके बाद पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details