मुंगेर: जिले के कोरोना हॉटस्पॉट व प्रतिबंधित इलाकों का एसपी लिपि सिंह ने जायजा लिया. एसपी ने जमालपुर और ईस्ट थाना क्षेत्रों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को और अधिक चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर बाजार क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. सीलिंग एरिया और हॉटस्पॉट क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की भी समीक्षा की.
जमालपुर सदर बाजार में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान एसपी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. कहा कि सीलिंग एरिया से किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है. विभिन्न पुलिस पोस्ट्स का निरीक्षण करने के बाद एसपी लिपि सिंह ने जवानों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन पर पुलिस बल काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ तालमेल बिठाते हुए सभी लोग अच्छे से काम करें.