बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मुंगेर में गंगा का कायाकल्प, 250 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू

मुंगेर में एसटीपी प्रोजेक्ट (STP Project in Munger) के तहत अब शहर के घरों का गंदा पानी सड़कों पर नहीं बहेगा. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है. इससे गंगा भी स्वच्छ और निर्मल रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Munger Sewerage Treatment Plant
Munger Sewerage Treatment Plant

By

Published : Jan 31, 2022, 7:03 PM IST

मुंगेर:गंदे पानी से हर कोई परेशान रहता है. घरों का गंदा पानी या नाली के ओवरफ्लो से सड़कों पर बहने वाले गंदे पानी से आम राहगीर परेशान होते हैं. साथ ही साथ घरों का गंदा पानी गंगा में गिरकर गंगा को भी प्रदूषित करता है. बिहार के मुंगेर जिले में अब इन सब से निजात मिलेगी. अब घरों का गंदा पानी सड़कों पर नहीं बहेगा. इसके लिए मुंगेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Munger Sewerage Treatment Plant) पर कार्य शुरू कर दिया है. मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में 250 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्य करवा रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना में अब गंगा नहीं होगी मैली, 6 जगह लगाए जा रहे 'सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट'

मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पाइप लाइन के माध्यम से सीवरेज प्लांट में लाया जाएगा. जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में शेरपुर चौखंडी के पास सीवरेज प्लांट बनाया जा रहा है. इस सीवरेज प्लांट में गंदे पानी को संशोधित कर साफ किया जाएगा और इस पानी को कृषि कार्य में लाया जाएगा. सिंचाई में यह पानी उपयोग के लिए लाया जाएगा. यह कार्य मुंगेर में शुरू हो गया है, इसके लिए गलियों में जहां घर के सामने पाइप के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं, तो वहीं शेरपुर चौखंडी के पास सीवरेज प्लांट का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है.

''नमामि गंगे परियोजना के द्वारा गंगा को प्रदूषित होने से बचाने और शहर के गंदे पानी को संशोधित कर उस पानी को सिंचाई कार्य में उपयोग करने के लिए वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शेरपुर में लगाया जा रहा है. मुंगेर जिले के सभी 45 वार्ड में पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इस पाइप लाइन के माध्यम से घरों का गंदा पानी एसटीपी प्लांट में लाया जाएगा. अब गंगा में गंदा पानी नहीं गिरेगा, जिससे गंगा साफ-सुथरी स्वच्छ और निर्मल रहेगी.''- नरेंद्र कुमार तिवारी, अभियंता प्रमुख बुडको

''शहर को साफ-सुथरा रखने के अलावा गंगा को निर्मल अविरल बनाने के लिए नमामि गंगे परियोजना से कई कार्य जिले में हो रहे हैं. उसी कार्य में एक कार्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है. इस कार्य को शुरू कर दिया गया है. 2023 के अंतिम माह तक कंपनी को सभी 45 वार्ड के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को शेरपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को शुद्ध कर कृषि कार्य में उपयोग के लिए बनाना है. योजना पूर्ण हो जाने के बाद सड़कों पर गंदा पानी नहीं बहेगा और ना ही गंगा में गंदा पानी गिरेगा. इससे गंगा भी साफ सुथरी रहेगी और हमारा शहर भी साफ रहेगा.''-नवीन कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें-तारकिशोर प्रसाद ने की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा, कहा- निर्धारित समय में पूरे होने चाहिए काम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details