मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिला के अस्पतालों का 8 बिंदुओं पर आंकलन (Assessment of hospitals in Munger) करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिती कि ओर से काया कल्प की तीन सदस्यी टीम मुंगेर पहुंची है. जिसमें डॉ नमित कुमार SPO राज्य स्वास्थ्य समिती, यूनीसेफ के डॉ. तुषारकान्त उपाध्याय, केअर इण्डिया के डॉ. श्रीनिवास शामिल हैं. ये टीम 8 बिंदुओं पर जिला के अस्पतालों का आंकलन करेगी.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में सफाई कर्मियों की हड़ताल से अस्पताल परिसर में फैली गंदगी
मिली जानकारी के अनुसार, ये टीम 8 बिंदुओं पर जिला के अस्पतालों का आंकलन करेगी. कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, संक्रमण की रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधा आदि बिंदुओं का मुख्य रूप से आंकलन किया जाएगा. इस टीम के सदस्यों ने आज मुंगेर सदर अस्पताल में इन बिंदुओं पर आंकलन किया है. 23 फरवरी को ये तारापुर अनुमंडल अस्पताल का आंकलन करेगी.