मुंगेर: सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के पोलो मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की थी. घोषणा के 9 महीने बाद भी धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है. आरजेडी इसे चुनावी घोषणा बता रही है.
RJD विधायक का CM पर हमला, कहा- मेडिकल कॉलेज की घोषणा चुनावी जुमला - RJD MLA Vijay Kumar Vijay
आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का चयन कर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को फाइल भेजा है. लेकिन विभाग इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है.
उदासीन हैं सरकार
सदर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए डीएम ने स्थल चयन संबंधित फाइल दो महीने पहले विभाग को भेजा है. लेकिन विभाग इसमें कोई रुचि नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के सचिव से इस संबंध में बात किए हैं. कोई भी इसे लेकर गंभीर नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग नहीं ले रहा सुध
पूरबसराय स्थित अपने आवाज पर संवाददाता सम्मेलन में विधायक ने कहा कि उन्हीं की मांग पर सीएम ने जनसभा में कहा था कि जगह दीजिए मेडिकल कॉलेज खुल जाएगा. जिसके बाद डीएम से जमीन का चयन कराकर फाइल भेजवाया हूं, लेकिन विभाग की ओर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.