बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक साथ 7 नए कोरोना के मरीज मिलने से सूबे में तीसरे स्थान पर पहुंचा मुंगेर, प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी

सिवान जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉाजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहां मरीजों की संख्या 30 है. दूसरे स्थान पर बक्सर है जहां 28 मरीज हैं. वहीं मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 है. मुंगेर के जमालपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने पर इलाके को सील कर दिया गया है. प्रशासन अब इस इलाके में पूरी चौकसी बरत रही है

munger
munger

By

Published : Apr 22, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 8:00 PM IST

मुंगेर:कोरोना के मरीजों की संख्या के मामले में मुंगेर सूबे में तीसरे स्थान पर आ गया है. मंगलवार को एक साथ 7 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गई है. वहीं, सिर्फ जमालपुर में 20 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने पूरे जमालपुर इलाके को सील कर दिया है. इलाके में आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बता दें कि सिवान जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉाजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहां मरीजों की संख्या 30 है. दूसरे स्थान पर बक्सर है जहां 28 मरीज हैं. वहीं, मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 है. मुंगेर के जमालपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने पर इलाके को सील कर दिया गया है. प्रशासन अब इस इलाके में पूरी चौकसी बरत रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

सूबे का पहला कोरोना केस
बता दें कि मुंगेर में ही सूबे का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मुस्तैदी से काम करना शुरु किया. जिसका नतीजा था की उस मौत के लगभग बाद कई दिनों तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिला. लेकिन अचानक एक साथ इतने सारे मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

चौकसी बरतती पुलिस

प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी
इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर प्रशासन सख्त है. चौक चौराहे पर स्थानीय थाने की गाड़ी से टाइगर मोबाइल के जवान आने जाने वाले लोगों को रोककर उनसे कागजात एवं घर से बाहर निकलने का समुचित कारण पूछते हैं. मटरगस्ती करने निकले लोगों की गाड़ी जप्त कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

बढ़ सकता है यह आंकड़ा
इस संबंध में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मंगलवार को 129 लोगों का सैंपल लिया गया है. बुधवार देर शाम तक इसकी रिपोर्ट आएगी. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर इस महामारी से बचने कि अपील की.

Last Updated : Apr 22, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details