मुंगेरः भाई-बहन (Brother-Sister) का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर डाक विभाग (Post Office) बड़ी सौगात दे रहा है. इसके तहत बहन देश के किसी भी हिस्से में भाई के पास राखी (Rakhi) सुरक्षित पहुंच सकेंगी. इसके लिए विभाग ने स्पेशल प्लास्टिक लेमिनेटेड लिफाफा (Special Plastic Laminated Envelope) जारी किया है. इस लिफाफे के अंदर राखी सुरक्षित रहेगी. लिफाफा बारिश में गलेगी नहीं तथा फटेगी भी नहीं. इससे कीमती राखियां भी भाई के पास सही सलामत पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-बिहार : 8 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्मम हत्या, हैवानों ने आंख भी निकाली
बहने भी प्लास्टिक कोटेड लिफाफा मुंगेर प्रधान डाकघर पहुंचकर खरीद रहीं हैं और इसमें डालकर राखियां भाइयों को भेज रही हैं. यह पहल बहनों को खूब भा रही है. सभी डाक घरों में उपलब्ध है. ये स्पेशल लिफाफा. राखी स्पेशल प्लास्टिक कोटेड लिफाफा जिले के सभी डाक घरों में उपलब्ध है. इसकी कीमत महज 10 रुपये है. लिफाफा पर पांच रुपये का साधारण डाक टिकट लगाकर 20 ग्राम तक की राखी कहीं भी भेजी जा सकती है.
बता दें कि बहने रक्षा बंधन के मौके पर दूर-दराज रह रहे भाईयों को डाक विभाग द्वारा राखी भेजती हैं. इसी क्रम में विभाग को कई बार शिकायत मिलती थी कि साधारण लिफाफा होने के कारण राखी सुरक्षित नहीं पहुंच पाती हैं. महंगी से महंगी राखी रास्ते में खराब हो जाती है.