बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, तस्कर फरार - police

पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. वहीं, मौके से तस्कर फरार होने में सफल हो गया.

बरामद शराब

By

Published : May 20, 2019, 7:31 PM IST

मुंगेर: सूबे में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफिया पुलिस को ठेंगा दिखा रहा है. जिले में शराब माफिया इंडिगो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब ले जा रहा था. जिसे पुलिस ने गश्ती के दौरान बरामद किया. वहीं, मौके से तरस्कर फरार होने में सफल रहा.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

गौरतलब है कि एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर कई थाने की पुलिस की ओर से शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में हेमजापुर थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर बंगाल की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. हेमजापुर सड़क के किनारे एक इंडिगो गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें से पुलिस ने 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद की.

जानकारी देते डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी

तस्करों की तलाश जारी

डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि वाहन में से 346 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. सभी शराब हरियाणा मेड है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शराब के साथ इंडिगो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है और इससे जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details