बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जेल में की गई छापेमारी, कई नशीला पदार्थ बरामद - मुंगेर में नशा छापामारी

मुंगेर जिले में एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. आज सुबह कारा में आधा दर्जन से अधिक थाना अध्यक्षों के साथ एसडीपीओ नंद और एसडीओ खगेश चंद्र झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

munger
मुंगेर पुलिस

By

Published : Sep 28, 2020, 9:19 PM IST

मुंगेर: जिले के कारा में सोमवार सुबह सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा और एसडीपीओ नंद के नेतृत्व में नशे के खिलाफ छापेमारी की गई. छापेमारी में सिगरेट, गांजा, चिलम और गुटखा का पैकेट बरामद किया गया. छापेमारी सुबह 5 बजे से 7 बजे तक चली.

नशे के खिलाफ अभियान
एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया. आज सुबह कारा में आधा दर्जन से अधिक थाना अध्यक्षों के साथ एसडीपीओ नंद और एसडीओ खगेश चंद्र झा के नेतृत्व में छापेमारी हुई. छापामारी मंडल कारा के विभिन्न वार्डों में की गई. वार्ड में तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बरामद नशीली पदार्थ
इस संबंध में एसडीओ खगेश चंद्र झा ने बताया कि विभिन्न वार्ड में तलाशी के दौरान कई सिगरेट के पैकेट, गुटखा की पैकेट, गांजा और चिलम बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details