मुंगेर: मुंगेर पुलिस लॉक डाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई है. ट्विटर पर मुंगेर पुलिस सक्रिय है. इसके अलावा लॉक डाउन को देखते हुए लोगों की मदद के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप बनाकर लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. हेल्पिंग हैंड्स के जरिए काफी लोगों को मदद मिली है.
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि 9471099035 नंबर पर हेल्पिंग हैंड्स हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हेल्पिंग हैंड्स के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर लोग मदद मांग सकते हैं. अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं. व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इस पर लोग अपने साथ हो रही परेशानियों और समस्याओं को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए शेयर कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्विटर पर भी पुलिस लोगों की परेशानियों को दूर करेगी. मुंगेर पुलिस के ट्विटर हैंडल https://twitter.com/MungerPolice पर लोग आवश्यक सूचना पहुंचा सकते हैं.
मुंगेर पुलिस की व्हाट्सएप ग्रुप है सक्रिय