मुंगेर : मुंगेर कोरोना मरीज के मामले में बिहार में टॉप पायदान पर है. लेकिन यहां के लोग लॉकडाउनन का पालन सही से नहीं करते हैं. लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अब पुलिसकर्मियों ने अपने लाठी को सैनिटाइज करवाना शुरू कर दिया है. दरअसल, पुलिस कर्मियों को यह भय रहता था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ सख्ती करते हुए लाठी से पिटाई की तो कोरोना का खतरा पुलिसकर्मियों को भी हो जाएगा.
इसलिए जिले में तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठी को सैनिटाइजर से सेनिटाइज कर लिया है. अब पुलिसकर्मी लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटेंगे. बेवजह सड़क पर बाहर निकलने वालों के लिए बाहर सेनिटाइज लाठी इंतजार कर रही है.
पुलिसकर्मियों ने लाठी को किया सैनिटाइज
जुबली बेल चौक, सदर बाजार इलाका, 6 नंबर गेट, ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र, बाटा चौक, गांधी चौक, नयागांव चौक, पूरब सराय चौक, बासुदेवपुर चौक, लाल दरवाजा चौक के अलावा लगभग 50 से अधिक चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त है. इनके पास लगभग 200 से अधिक की संख्या में लाठी है. हमेशा सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों से इनका पाला पड़ता है. लाठी से इन लोगों को पीटा जाता है. ऐसे में लाठी अगर संक्रमित हो गई, तो पीटने वाले और पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने लाठी को सेनिटाइज कर लिया है. अब ना तो पिटाने वाले और ना पीटने वाले दोनों को कोरोना का डर कम हो गया है.
किराना की दुकान को सेनिटाइज करते नगर निगम एवं नगर परिषद के कर्मचारी नगर निगम के कर्मियों ने किया मदद
दरअसल, नगर निगम एवं नगर परिषद के कर्मचारी गांव-गांव, गली-गली सड़क पर घूम कर सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को जैसे ही सेनिटाइजेशन के लाभ का पता चला उन लोगों ने सेनिटाइज कर रहे कर्मियों से मदद मांगी. निगम के कर्मियों ने पुलिसकर्मियों की मदद की और सभी के लाठियों को सेनिटाइज कर दिया. धीरे-धीरे इसका प्रचलन सभी चौक-चौराहे पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों में बढ़ गया, अब तो सुबह, दोपहर, शाम जब भी नगर पालिका या नगर परिषद के कर्मी सेनिटाइज करने निकलते हैं, तो पहले पुलिसकर्मियों के लाठी को ही सेनिटाइज करते है.
मुंगेर के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी थानों की गाड़ी में भी रखा लाठी रहता है सैनिटाइज
विभिन्न थानों के गश्ती वाहन में तैनात पुलिसकर्मी अपने लाठी को सेनिटाइज करके ही गश्ती करते हैं. गस्ती वाहन में सेनिटाइजर का एक बड़ा बोतल रखते हैं. जब भी किसी की पिटाई करते हैं, तो उससे पहले लाठी को सेनिटाइज करते हैं. बाद में फिर से सेनेटाइज कर लाठी को वाहन के अंदर रखते है.
नगर निगम एवं नगर परिषद के कर्मचारी लॉकडाउन का पालन चाहिएकरना
मुंगेर के जुबली बेल, सदर बाजार, बाटा चौक, नयागांव चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि हम लोग कोरोना का संक्रमण ना बढ़े इसके लिए दिन-रात चौकस रहते हैं. मजबूरी में लोगों के साथ सख्ती बरतना पड़ता है. सख्ती बरतने के दौरान भी कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसका भी हम लोग खास ख्याल रखते है. लेकिन लोग नहीं समझ रहे हैं. लोगों को घर में रहना चाहिए लॉकडाउन का पालन करना चाहिए.