बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: 19 अवैध अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - नया रामानगर

नया रामानगर के पास दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली. जिसमें दोनों के पास से 19 अर्धनिर्मित पिस्टल और एक निर्मित पिस्टल बरामद की गई. साथ ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Oct 15, 2019, 2:43 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 7:58 AM IST

मुंगेर: जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर हथियारों की तस्करी करते नजर आ रहे हैं. इसपर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

बरामद हथियार

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से अपराधी हथियार की तस्करी कर रहे हैं. इसके बाद एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने टीम गठित कर बताए गए स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें नया रामानगर के पास दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली. जिसमें दोनों के पास से 19 अर्धनिर्मित पिस्टल और एक निर्मित पिस्टल बरामद की गई. साथ ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया.

पेश है वीडियो

SP ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मो. रब्बानी और मो. रमीज रज्जाक है. ये दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने बाले हैं. उन्होंने बताया कि इनके पास से 19 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ-साथ सभी पिस्टल के बैरेल भी मिले हैं. उन्होंने ,कहा कि इनके पास से बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों कई मामलों में पहले से जेल भी जा चुके हैं. हालांकि, दोनों को हथियार तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details