बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जाली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा, 14 हजार के साथ तस्कर गिरफ्तार - बिहार न्यूज

एसपी ने बताया कि जाली नोट दो क्वालिटी में छापे जाते हैं. एक उच्च और दूसरा निम्न क्वालिटी. लेकिन पुलिस ने जो जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही दुर्गा स्थान के पास से नोट बरामद किया है, वह निम्न क्वालिटी का नोट है.

मुंगेर पुलिस

By

Published : Jun 2, 2019, 2:53 PM IST

मुंगेर:जिला पुलिस ने एक ओर जहां जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही दुर्गा स्थान समीप एक किराये के मकान में चलाए जा रहे है जाली नोट के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर में हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए लूट में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


किराए के मकान में चल रहा था जाली नोट का खेल
जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठीयाही दुर्गा स्थान समीप एक किराए के मकान में जाली नोट के धंधे का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने 50, 100 और 200 रूपये के 110 जाली नोट बरामद किये हैं. कुल 14250 रूपये का नोट पकड़ा गया है. इस मामले में पुलिस ने भागलपुर जिला निवासी रजनी देवी को प्रिंटर और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि नवगछिया और भागलपुर के दो आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं.

जानकारी देते एसपी

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मुंगेर के एसपी गौरव मंगला ने बताया कि भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बलहा गांव निवासी स्व. सुधीर साह की पत्नी रजनी देवी अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ जमालपुर में किराए पर मकान लेकर रह रही थी. इसके बाद अपनी निजी उपयोग के लिए नोटों की छपाई कर बाजारों में उपयोग करने लगी. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रजनी देवी के मकान में छापेमारी कर जाली नोट के धंधे का भंडाफोड़ किया.

14250 रूपये का नकली नोट जब्त
छापेमारी में 50 रूपये के 11 नोट, 100 रूपये के 61 नोट और 200 रूपये के 38 नोटों के साथ कलर प्रिंटर और एक मोबाइल बरामद किया है. बरामद नोटों का मूल्य 14250 रूपया है.एसपी ने बताया कि जाली नोट दो क्वालिटी में छापे जाते हैं. एक उच्च और दूसरा निम्न क्वालिटी. लेकिन पुलिस ने जो जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही दुर्गा स्थान के पास से नोट बरामद किया है, वह निम्न क्वालिटी का नोट है.

लुटे हुए सामानों की हुई बरामदगी
वहीं, मुंगेर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर में हुए लूटकांड की घटना खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने लुटे हुए सामानों की बरामदगी करने के साथ-साथ लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार और बाइक भी बरामद किया है. साथ ही अलग अलग जगह में छापेमारी कर लूट में शामिल सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि 30 मई की देर रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर निवासी रेलकर्मी सौरभ कुमार के घर में कुछ नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के दम पर परिजनों को बंदी बनाने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था.

लूट कांड का खुलासा
लूट कांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी नीरज यादव, छोटी मिर्जापुर निवासी भोला यादव, लल्लू पोखर निवासी राजा साहनी, बरियारपुर थाना क्षेत्र के आशा टोला निवासी अमित झा उर्फ छगवा और समीर झा सहित शामपुर ओपी क्षेत्र के गालिबपुर निवासी संजीव यादव, लखीसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र निवासी श्याम नंदन झा को हथियार और लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, लूटे गए 10200 रूपये, लूट में इस्तेमाल किया गया एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक एटीएम कार्ड, एक एसबीआई का पासबुक और एक छोटा हैंड बैग बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details