मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पुलिस की तत्परता से मासूम बच्ची की जान बच गई (Police Readiness In Munger Saved Life ). भागलपुर-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के गेट से एक बच्ची जमालपुर के पास गिर गई. पुलिस को मदद के लिए डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, RPF जवानों ने बचायी जान
चलती ट्रेन से गिरी मासूम बच्ची: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 दिसंबर की संध्या करीब 7 बजे जामलपुर थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन के किनारे एक जख्मी बच्चे के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम और 112 वहान को मौके पर भेजा गया. जहां बच्ची जख्मी अवस्था में मिली.
डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना: घायल बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने इस घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी ढूंढी गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने डेढ़ घंटे के भीतर मासूम को परिजनों को सौंपा: पुलिस के पूछताछ के क्रम में पता लगा कि सभी लोग गरीब रथ ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान शौच के लिए जाने के दौरान बच्ची ट्रेन के गेट से गिर गई. पुलिस ने इलाज के बाद बच्ची को करीब डेढ़ घंटा बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने सूचना के करीब डेढ़ घंटे के भीतर जख्मी बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बच्ची मिलने से परिजन काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से गिरी तीन साल की बेटी को बचाने के लिए कूदा पिता, दोनों की मौत