मुंगेर: बिहार सरकार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से प्रवासी मजदूरों को लेकर लिखी गई चिट्ठी के विरोध में एनसीपी के श्रमिक प्रकोष्ठ ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. शहर के नीलम चौक पर हो रहे इस प्रदर्शन का नेतृत्व श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
मुंगेरः प्रवासी मजदूरों को लेकर ADG लॉ एंड ऑर्डर की चिट्ठी का NCP ने किया विरोध - Neelam Chowk Munger
एनसीपी के श्रमिक प्रकोष्ठ ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की चिट्ठी के विरोध में शहर के नीलम चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
'मेहनत से कमाते हैं प्रवासी'
मौके पर संजय केसरी ने कहा कि प्रवासी मजदूर कोई अपराधी नहीं हैं. वे अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत से दो जून की रोटी कमाते हैं. वे कोई अनैतिक और गैर कानूनी कार्य नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार उन्हें रोजगार देने में विफल रही इसलिए मजबूरी में उन्हें बाहर जाना पड़ा.
'सीएम स्पष्ट करें अपना रुख'
बता दें कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जिले के एसपी को चिट्ठी लिखकर अशंका जाहिर की थी कि जिस तरह भारी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. इससे अपराध बढ़ सकता है. संजय केसरी ने कहा कि इस चिट्ठी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक कुछ नहीं बोले हैं. उन्हें इसपर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.