मुंगेर: सूबे का छोटा शहरमुंगेर देश में अव्वल आया है, लेकिन किस क्षेत्र में, यह जानकर आप चौंक जायेंगे. प्रदूषण के मामले में मुंगेर ने सबको पछाड़ (Munger most polluted city in country) दिया है. सूबे के पटना, भागलपुर को छोड़िए, मुंगेर देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित शहर हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार को मुंगेर का एयर इंडेक्स 423 पर जा पहुंचा. यह देश का सर्वाधिक प्रदूषित इंडेक्स में अव्वल रहा. अर्थात मुंगेर शहर मंगलवार को देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा.
बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Bihar State Pollution Control Board) का एयर क्वालिटी मापने का एक बड़ा यूनिट मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के कोतवाली थाना अंतर्गत नगर भवन में स्थापित किया गया है. पिछले 8 महीने से मुंगेर में यह यूनिट कार्यरत है. यूनिट के बाहर एक बड़ा डिस्प्ले बोर्ड भी लगा हुआ है. यहां से ही प्रतिदिन प्रदूषण का डाटा ऑनलाइन विभाग को भेजा जा रहा है. मंगलवार को यहां शाम 4:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 पर पहुंच गया था जो देश का एकमात्र ऐसा शहर जहां की हवा 400 एक्यूआई के घातक का स्तर को भी पार गयी थी.
ये भी पढ़ें: आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस बनी मुसीबत, कोरोना जांच के अभाव में डायलिसिस प्रभावित