बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 - बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

बिहार के मुंगेर शहर ने प्रदूषण के मामले में अन्य शहरों काे पछाड़ दिया है. मंगलवार को मुंगेर का एयर इंडेक्स 423 पर जा पहुंचा था. यह देश का सर्वाधिक प्रदूषित इंडेक्स में अव्वल रहा. यह देश का एकमात्र ऐसा शहर रहा जहां की हवा 400 एक्यूआई (air quality index in Munger) के घातक स्तर को भी पार गयी थी. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : Jan 19, 2022, 8:03 PM IST

मुंगेर: सूबे का छोटा शहरमुंगेर देश में अव्वल आया है, लेकिन किस क्षेत्र में, यह जानकर आप चौंक जायेंगे. प्रदूषण के मामले में मुंगेर ने सबको पछाड़ (Munger most polluted city in country) दिया है. सूबे के पटना, भागलपुर को छोड़िए, मुंगेर देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित शहर हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार को मुंगेर का एयर इंडेक्स 423 पर जा पहुंचा. यह देश का सर्वाधिक प्रदूषित इंडेक्स में अव्वल रहा. अर्थात मुंगेर शहर मंगलवार को देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा.

बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Bihar State Pollution Control Board) का एयर क्वालिटी मापने का एक बड़ा यूनिट मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के कोतवाली थाना अंतर्गत नगर भवन में स्थापित किया गया है. पिछले 8 महीने से मुंगेर में यह यूनिट कार्यरत है. यूनिट के बाहर एक बड़ा डिस्प्ले बोर्ड भी लगा हुआ है. यहां से ही प्रतिदिन प्रदूषण का डाटा ऑनलाइन विभाग को भेजा जा रहा है. मंगलवार को यहां शाम 4:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 पर पहुंच गया था जो देश का एकमात्र ऐसा शहर जहां की हवा 400 एक्यूआई के घातक का स्तर को भी पार गयी थी.

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस बनी मुसीबत, कोरोना जांच के अभाव में डायलिसिस प्रभावित

देश का सबसे दूसरा प्रदूषित शहर मेरठ रहा जहां की 371 एक्यूआई रहा. छपरा, भागलपुर, सिवान, सासाराम, बक्सर एवं राजगीर भी बिहार के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में थे. देश के सर्वाधिक प्रदूषित 10 शहरों में 7 बिहार के रहे. मुंगेर उनमें अव्वल रहा. नगर भवन में स्थापित बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के यूनिट ने जो आंकड़े बुधवार को जारी किए, उसके अनुसार मुंगेर का एयर इंडेक्स 399 रहा. जानकारों की मानें तो 399 इंडेक्स अगर आता है तो अधिकतम 465 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ गैर मर्द को देख पति ने खोया आपा, पीट-पीटकर ले ली जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details