मुंगेर:कोरोना संक्रमण काल के बीच बिहार की राजनीति गरमा गई है. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली और राजद का गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम आयोजित है. इसी क्रम में मुंगेर सदर के राजद विधायक विजय कुमार विजय ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर कोई कार्य नहीं कर पाई है. घर आने की जद्दोजहद में रास्ते में ही दर्जनों मजदूर मर रहे हैं, लेकिन सरकार को राजनीति से फुर्सत ही नहीं है.
मुंगेर विधायक ने की थाली पीटो कार्यक्रम सफल बनाने की अपील, कहा- महामारी काल में वर्चुअल रैली शर्मनाक - RJD
आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में प्रवासियों को मूलभूत सुविधा देने में भी नाकाम साबित हुई है. विपक्ष और मीडिया को क्वारंटाइन सेंटर में जाने पर मनाही है. ढाई महीने से प्रवासी मजदूर और गरीब लोग परेशान है. इसके बावजूद सरकार का वर्चुअल रैली करना शर्मनाक है.
'एसपी को गलत चिट्ठी दिया जाना अक्षम्य'
आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में प्रवासियों को मूलभूत सुविधा देने में भी नाकाम साबित हुई है. विपक्ष और मीडिया को क्वारंटाइन सेंटर में जाने पर मनाही है. ढाई महीने से प्रवासी मजदूर और गरीब लोग परेशान है. इसके बावजूद सरकार का वर्चुअल रैली करना शर्मनाक है. विधायक ने बताया कि सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार ने प्रवासी मजदूरों से संबंधित सभी जिलों के एसपी को गलत चिट्ठी दिया जाना अक्षम्य है.
थाली बजाकर दर्ज कराएंगे अपना विरोध
विजय कुमार विजय ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों को लूटेरा बताने के वक्तव्य पर बिहार सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. लेकिन सरकार वर्चुवल रैली करने में मदमस्त है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जाग चुकी है. गरीब विरोधी सरकार को जनता सबक जरूर सिखाएगी. रविवार 7 जून को सुबह 11 बजे राजद के सभी कार्यकर्ता और आम लोग सरकार की नीतियों के विरोध में थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.