बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Mutton Party : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला... - Etv Bharat Bihar

बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुंगेर JDU जिलाध्यक्ष की ओर से यह मुकदमा दायर किया गया है सम्राट चौधरी ने मुंगेर में मटन पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 9:10 PM IST

मुंगेर:मुंगेर के JDU जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. मामला जदयू के मटन चावल की पार्टी से जुड़ा है. 15 मई मुंगेर में JDU का कार्यकर्ता मिलान समारोह हुआ था. इस दौरान JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मटन चावल की पार्टी दी थी. जिसमें जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद जमकर सियासी बयानबाजी हुई थी.

यह भी पढ़ेंःJDU Mutton Party: सम्राट चौधरी को JDU ने भेजा नोटिस, बोले तारकिशोर- 'सभी आरोपों की हो जांच'

शराब परोसने का आरोपः का मटन पार्टी में बवाल के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बयान दिया था. जिसमें आरोप लगाया था कि मटन पार्टी में शराब परोसा गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने खुलेआम आरोप लगाया था कि जदयू ऐसी पार्टी है जो वोट लेने के लिए लोगों को मांस-भात के साथ शराब का सेवन भी करवाते हैं और वोट देने की अपील करते हैं. इसको लेकर JDU की ओर से भाजपा को नोटिश भी भेजा गया था.

"लोकतंत्र में सभी को बोलने की आजादी है. विकास कार्यों में जहां गड़बड़ी है, वहां विपक्षी बोल सकते हैं, लेकिन किसी की छवि को खराब करने के उद्देश से विवादित बयान जदयू पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. वह भी तब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराया है."-नचिकेता मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष

सम्राट ने नहीं मांगी माफीः JDU ने सम्राट चौधरी से भोज के दौरान शराब परोसने का साक्ष्य प्रस्तुत करने अथवा विवादित बयान देने के लिए माफी मांगने का आग्रह किया था. 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सही जवाब नहीं देने पर केस करने की बात कही गई थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लीगल नोटिस के 9 दिन बाद जवाब दिया है, इसमें शराब परोसने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. ना ही विवादित बयान देने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. इसी को देखते हुए JDU ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

"सम्राट चौधरी के तरफ से साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने और माफी भी नहीं मांगने के बाद पार्टी के निर्देशानुसार जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट चौधरी पर सीजीएम के न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है."-राजकिशोर, वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details