मुंगेर: पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की जेलों में मुलाकातियों के मिलने पर रोक लगा दी गई है. जिला जेल प्रशासन ने लोगों से अगले आदेश तक कैदियों से नहीं मिलने की अपील की है. जेल एसपी जलज कुमार के अनुसार विशेष परिस्थिति में मास्क लगाकर परिजनों से बंदियों की मुलाकात करवाई जाएगी. इस वायरस को लेकर जेल के अंदर तीन नए वार्ड भी बनाए गए हैं. तीनों वार्ड में कैदियों की चिकित्सक नियमित जांच करेंगे. इसके बाद उन्हें कैदी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा जिस कैदी को बुखार खांसी या सांस संबंधी परेशानी होगी, उन्हें अलग वार्ड में रखा जाएगा.
मुंगेर: कोरोना वायरस को लेकर मंडल कारा में मुलाकातियों का प्रवेश बंद, बरती जा रही सावधानी
मुंगेर में जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकातियों के मिलने पर रोक लगा दी है. इसको लेकर जेल एसपी जलज कुमार ने कहा कि मंडल कारा में इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए.
'बचाव के लिए बरती जा रही सतर्कता'
जेल एसपी जलज कुमार ने मंडल कारा में रविवार से इस आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा है. हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में मुलाकातियों के लिए मास्क लगाकर मुलाकात करने की छूट है. वहीं, जो मुलाकाती मास्क पहनकर नहीं आएंगे, उन्हें कैदियों से मिलने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा जेल में सजायाफ्ता बंदी के लिए अलग से 3 वार्ड बनाए गए हैं. जिस कैदी को सर्दी, खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ होगी. उन्हें अलग वार्ड में रखा जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जेल प्रशासन और कैदी पूरी तरह सजग हैं.
हाई अलर्ट पर बिहार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सिनेमा हॉल, जू और पार्क 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. वहीं, सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो.